Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़8th pay commission latest update good news for central government employees

8वें वेतन आयोग पर बड़ा अपडेट, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जानना जरूरी

8th pay commission: वेतन आयोग की समिति को लेकर किसी तरह की घोषणा नहीं की गई। केंद्रीय कर्मचारियों को इस पूरी प्रक्रिया में तेजी का इंतजार है। अब केंद्रीय कर्मचारियों के लिए वेतन आयोग को लेकर एक बड़ा अपडेट है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on
8वें वेतन आयोग पर बड़ा अपडेट, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जानना जरूरी

8th pay commission: बीते जनवरी महीने में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आठवें वेतन आयोग के गठन का ऐलान किया था। हालांकि, नए वेतन आयोग की समिति को लेकर किसी तरह की घोषणा नहीं की गई। केंद्रीय कर्मचारियों को इस पूरी प्रक्रिया में तेजी का इंतजार है। अब केंद्रीय कर्मचारियों के लिए वेतन आयोग को लेकर एक बड़ा अपडेट है।

क्या है अपडेट

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक खबर में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि केंद्र ने 8वें वेतन आयोग के संदर्भ की शर्तों (टीओआर) को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में तेजी ला दी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार टीओआर को दो से तीन सप्ताह में अधिसूचित कर दिया जाएगा और पैनल के अध्यक्ष और सदस्यों के नाम भी साथ ही घोषित कर दिए जाएंगे।

कब तक आएगी रिपोर्ट

आयोग को अपनी रिपोर्ट तैयार करने के लिए कम से कम एक वर्ष का समय दिया जा सकता है। ऐसे में रिपोर्ट 2026 की पहली छमाही तक सरकार को सौंपी जा सकती है। हालांकि, वेतन/पेंशन संशोधन 1 जनवरी, 2026 से पूर्वव्यापी रूप से किए जाएंगे और कर्मचारियों को बकाया राशि का भुगतान किया जाएगा।

सातवें वेतन आयोग के बारे में

बता दें कि केंद्रीय वेतन आयोग (CPC) की स्थापना दशक में एक बार की जाती है। बीते सातवें केंद्रीय वेतन आयोग का गठन 28 फरवरी, 2014 को हुआ था। इसकी अध्यक्षता न्यायमूर्ति अशोक कुमार माथुर ने की थी और इसे अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 18 महीने का समय दिया गया था। एक जनवरी, 2016 को लागू किए गए 7वें केंद्रीय वेतन आयोग ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन (वेतन और भत्ते) में 23.55% की वृद्धि और पेंशन में भी इतनी ही वृद्धि की। बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के तौर पर बेसिक सैलरी का 55 फीसदी मिल रहा है। सरकार इस भत्ते को साल में दो बार बढ़ाती है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें