Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़7th Pay Commission latest update when will DA hike expected deadline

कब होगी DA बढ़ोतरी की घोषणा? आ गया बड़ा अपडेट, इतनी बढ़ सकती है सैलरी

  • 7th Pay Commission: महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा साल में दो बार (जनवरी और जुलाई से) की जाती है, जिससे केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में महंगाई दर के हिसाब से बढ़ोतरी होती है। सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिया जाता है, जबकि पेंशनभोगियों को महंगाई राहत दी जाती है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 March 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on
कब होगी DA बढ़ोतरी की घोषणा? आ गया बड़ा अपडेट, इतनी बढ़ सकती है सैलरी

7th Pay Commission: केंद्रीय सरकार के कर्मचारी और पेंशनभोगी महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी की खबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार 2% डीए बढ़ोतरी को मंजूरी दे सकती है। खबर है कि सरकार इस महीने के अंत तक डीए में 2% की बढ़ोतरी कर सकती है। इसके बाद यह 53% से बढ़कर 55% हो सकता है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले किसी भी बुधवार को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में इस पर अंतिम फैसला ले सकते हैं।

क्या है डिटेल

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा साल में दो बार (जनवरी और जुलाई से) की जाती है, जिससे केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में महंगाई दर के हिसाब से बढ़ोतरी होती है। सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिया जाता है, जबकि पेंशनभोगियों को महंगाई राहत दी जाती है।

ये भी पढ़ें:इस स्टील शेयर का साथ छोड़ रहे निवेशक! लगातार बेचने की होड़, ₹6 पर आया भाव
ये भी पढ़ें:72% चढ़ेगा अडानी का यह शेयर! एक्सपर्ट दे रहे खरीदने की सलाह, आपके पास है क्या?

कितनी आएगी सैलरी

2% डीए बढ़ोतरी से 18,000 रुपये प्रति माह के मूल वेतन वाले एंट्री-लेवल कर्मचारी के वेतन में 360 रुपये की बढ़ोतरी होगी, जो 1 जनवरी, 2025 से प्रभावी होगी। उदाहरण के लिए, 18,000 रुपये के मूल वेतन वाले कर्मचारी को वर्तमान में डीए के रूप में 9,540 रुपये (53%) मिलते हैं। 2% की बढ़ोतरी से उनका डीए 9,900 रुपये हो जाएगा, जिससे उनके वेतन में 360 रुपये की बढ़ोतरी होगी। हालांकि, 3% की बढ़ोतरी का मतलब 540 रुपये की बढ़ोतरी होगी, जिससे उनका डीए 10,080 रुपये हो जाएगा।

पिछली डीए बढ़ोतरी

बता दें कि पिछली डीए बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2024 से प्रभावी हुई थी, जिसमें 3% की वृद्धि हुई थी, जिससे डीए मूल वेतन के 50% से बढ़कर 53% हो गया था। पेंशनभोगियों को भी उनकी महंगाई राहत में इसी तरह की वृद्धि मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के मूल वेतन में वृद्धि पर चर्चा करने के लिए 8वें वेतन आयोग का गठन किया है। यह जनवरी, 2026 से प्रभावी होगा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें