मजबूती और खूबसूरती है शक्ति अलमीरा की पहचान
शक्ति अलमीरा पिछले 30 वर्षों से अधिक समय से ग्राहकों के विश्वास पर खरा है। यह इलाहाबाद (प्रयागराज) में सभी प्रकार की स्टील अलमारी की डिजाइन और निर्माण के लिए प्रसिद्ध है। यहां उचित दाम पर मजबूत और

शक्ति अलमीरा पिछले 30 वर्षों से अधिक समय से ग्राहकों के विश्वास पर खरा है। यह इलाहाबाद (प्रयागराज) में सभी प्रकार की स्टील अलमारी की डिजाइन और निर्माण के लिए प्रसिद्ध है। यहां उचित दाम पर मजबूत और खूबसूरत अलमीरा की विस्तृत रेंज उपलब्ध है।
घर की शोभा : शक्ति अलमीरा
घर की शोभा बढ़ाने में अलमीरा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अलमीरा मजबूत और खूबसूरत हो इसके लिए कई तरह की सामग्रियों का इस्तेमाल किया जाता है । ग्राहक विश्वसनीय शॉप से मजबूत, टिकाऊ और खूबसूरत अलमीरा की खरीदारी करना चाहते हैं। प्रयागराज स्थित शक्ति अलमीरा गुणवत्ता के सभी मानकों पर खरा है।
इसके उत्पाद उच्च गुणवत्तायुक्त मैटेरियल के साथ तैयार किए जाते हैं।
वर्तमान में शक्ति अलमीरा के संस्थापक श्री सुरेश तिवारी जी के पुत्र इस कारोबार को आगे ले जाने का कार्य कर रहे हैं।
उपलब्ध उत्पाद
अत्याधुनिक स्टील अलमारी के निर्माण के लक्ष्य के साथ वर्ष 1988 में स्थापित,शक्ति अलमीरा निम्न उत्पाद उपलब्ध करा रहा है :
• घरेलू अलमारी
• वॉल फिक्सिंग अलमारी
• कार्यालय के लिए अलमीरा
किफायती व अच्छी गुणवत्ता की आकर्षक अलमीरा
अच्छी गुणवत्ता वाले अलमीरा का चुनाव करना काफी जरूरी हो जाता है। अगर आप भी अपने घर मे मजबूत, टिकाऊ और आकर्षक डिजाइन के अलमीरा लाना चाहते हैं, तो शक्ति अलमीरा प्रतिष्ठान में बेहतर से बेहतर क्वालिटी और आकर्षक एवं नए डिजाइन के अलमीरा उपलब्ध हैं।
शक्ति अलमीरा मे उपलब्ध अलमीरा मॉडल
• ट्रिपल डोर ड्रेसिंग मॉडल अलमीरा
• शक्ति इको प्लेन वॉर्डरोब अलमीरा
• शक्ति इको शेल्फ अलमारी
• शक्ति सादा अलमारी
• शक्ति हाफ हैंगर वॉर्डरोब
• शक्ति 42 इंच प्लेन वॉर्डरोब
• शक्ति 42 इंच हाफ हैंगर
• शक्ति सादा दराज अलमारी
• शक्ति हाफ डबल ड्रॉअर वॉर्डरोब
कुशल कारीगरों द्वारा निर्माण
ग्राहकों द्वारा दिए गए डिजाइन को कुशल कारीगरों द्वारा बनाया जाता है। ट्रेंड के अनुसार अलमीरा उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इन अलमीरा में इस्तेमाल होने वाले मटीरियल की गुणवत्ता उत्तम होती है और यह हर रेंज में उपलब्ध हैं।
शक्ति अलमीरा की सफलता में योगदान देने वाले कारक
• 30 साल से अधिक समय का अनुभव
• गुणवत्तायुक्त अलमीरा
• समय पर कार्य
• बेस्ट अलमीरा डिजाइन
• उत्कृष्ट पाउडर कोटिंग फिनिशिंग
• हर बजट में अलमारी
• हैवी ड्यूटी लॉक
• उच्च ग्रेड स्टील के साथ बनाया गया
• विभिन्न रंगों मे उपलब्धता
• बिक्री के बाद सेवा का आश्वासन
• 10 साल की लॉक गारंटी
• 10 साल की पेंट गारंटी
शक्ति अलमीरा का वादा
• ग्राहकों को गुणवत्तायुक्त अलमीरा उपलब्ध करवाना
• ट्रेंड के अनुसार व ग्राहकों की डिमांड के अनुसार अलमीरा उपलब्ध कराना
• ग्राहकों की संतुष्टि के लिए बिक्री के बाद सर्विस का वादा
(इस लेख में किए गए दावों की सत्यता की पूरी जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति/संस्थान की है।)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।