Hindi Newsबिहार न्यूज़Youth killed his uncle and another man mob beaten him to death in Bhagalpur

चाचा का सिर धड़ से अलग किया, रास्ते में आए युवक की भी हत्या; आरोपी को भीड़ ने मार डाला

भागलपुर के नाथनगर में एक युवक ने अपने चाचा की बेरहमी से हत्या कर दी, फिर रास्ते में आए एक अन्य शख्स को भी मार डाला। गुस्साई भीड़ ने आरोपी युवक की रस्सी से बांधकर जमकर धुनाई की, जिससे उसकी भी मौत हो गई।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, भागलपुरSat, 15 Feb 2025 10:17 AM
share Share
Follow Us on
चाचा का सिर धड़ से अलग किया, रास्ते में आए युवक की भी हत्या; आरोपी को भीड़ ने मार डाला

बिहार के भागलपुर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक युवक ने पहले अपने चाचा की हत्या कर सिर धड़ से अलग कर दिया। फिर रास्ते में आए एक अन्य शख्स की भी हत्या कर दी। इसके बाद एक और युवक को पीटकर जख्मी कर दिया। इससे गुस्साए लोगों ने आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला। यह वारदात नाथनगर थाना क्षेत्र के मकंदपुर गांव में शुक्रवार देर शाम को हुई। आरोपी मानसिक रूप से बीमार था। उसने अपने चाचा समेत दो लोगों की हत्या क्यों की, इसकी वजह पता नहीं चल पाई।

ट्रिपल मर्डर की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। आरोपी का नाम छोटू था। छोटू ने पहले अपने चाचा राजीव राय की गांव के बहियार में हत्या कर दी। युवक ने किस तरह आतंक मचाया, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके चाचा के गले से ऊपर के भाग का पता ही नहीं चला। आशंका जताई जा रही है कि छोटू ने चाचा राजीव का धारदार हथियार से गला रेतकर कहीं फेंक दिया।

ये भी पढ़ें:मां-बाप ने बेटी की हत्या कर दफनाया था शव; 5 दिन बाद पुलिस ने कब्र खोदकर निकाला

चाचा की हत्या करने के बाद छोटू देर शाम हाथ में डंडा लिए खुलेआम घूमने लगा। उसी दौरान उसे ग्रामीण जयप्रकाश नजर आया। छोटू ने उसपर डंडे से हमला कर दिया। जय प्रकाश की देर रात भागलपुर के मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसे पीटने के बाद छोटू अपने घर पहुंचा। दरवाजे पर बैठकर मोबाइल फोन देख रहे युवक पर भी उसने हमला कर दिया। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

लोगों को मारकर दहशत मचाने से गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी छोटू को पकड़कर बंधक बना लिया। भीड़ उस पर टूट पड़ी और उसे पीट-पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि छोटू पहले भी गांव में मारपीट कर चुका है। उसे पुलिस के हवाले भी किया गया था। मगर शुक्रवार को इतनी बड़ी घटना को वह अंजाम दे देगा, यह किसी ने नहीं सोचा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें