Hindi Newsबिहार न्यूज़parents themselves had killed their daughter and buried her body Police dug out the grave after 5 days this is how

मां-बाप ने ही बेटी की हत्या कर दफनाया था शव; 5 दिन बाद पुलिस ने कब्र खोदकर निकाला, ऐसे खुला राज

वैशाली जिले के दाउदनगर गांव में 5 दिन पहले संदिग्ध हालत में हुई लड़की मौत में बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि लड़की के मां-बाप ने ही उसकी हत्याकर पास के कब्रिस्तान में दफना दिया था। जिसके बाद आज पुलिस कब्र से शव को निकालने पहुंची थी।

sandeep हिन्दुस्तान, वैशालीThu, 13 Feb 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
मां-बाप ने ही बेटी की हत्या कर दफनाया था शव; 5 दिन बाद पुलिस ने कब्र खोदकर निकाला, ऐसे खुला राज

वैशाली पुलिस ने 20 साल की लड़की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है। रुबानी खातून की हत्या उसके ही मां-बाप ने की थी। फिर शव को पास के कब्रिस्तान में दफना दिया था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने एसपी ललित मोहन शर्मा को दी थी। जिनके आदेश पर आनन-फानन में मजिस्ट्रेट की तैनाती कर शव को कब्र से खोदकर निकाला गया था। करीब पांच दिन पहले रविवार की रात्रि में ही उसकी मौत हुई थी। घटना दाउदनगर गांव की है।

बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात शिकायतकर्ताओं ने लड़की की हत्या के संबंध में कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की थी। वैशाली थाना क्षेत्र के दाउदनगर लालवन टोला निवासी 20 वर्षीय रुबीना खातून की पांच दिन पहले संदिग्ध हालत में मौत हुई थी। परिजनों ने किशोरी रुबीना खातून के शव को कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया था । लेकिन मोहल्ले के कुछ लोगों ने लड़की की मौत पर शक जताया था। जिसके बाद मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्ती की गई।

ये भी पढ़ें:तालाब में मिले दो और चार साल के भाइयों के शव, मां बोली- किसी ने मारकर फेंक दिया
ये भी पढ़ें:पुलिस के पहुंचने से पहले अंतिम संस्कार; दो बहनों के शवों की क्या है मिस्ट्री?

प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजनी कुमार के आदेश पर शव को जांच के लिए क्रब से निकला गया। अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर के आदेश पर गुरुवार को कब्रिस्तान से शव को कब्र से बाहर निकाला गया। इस मामले पर डीएसपी ओम प्रकाश ने बताया कि रुबीना खातून (20) की रविवार के रात्रि हत्या कर कब्रिस्तान में दफनाया गया था। प्रशासनिक अधिकारियों ने कब्रिस्तान से लड़की का शव निकला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी । इस दौरान एफएसएल की टीम और अधिकारी सहित थानाध्यक्ष रवींद्र पाल आदि मौजूद रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक लड़की की मां रशीदा खातून, पिता मोहम्मद लतीफ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें