गाली दी और लज्जा भंग किया, बिहार में महिला यूट्यूबर का राजद नेता महताब आलम पर आरोप; केस दर्ज
थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला ने राजद नेता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने, गाली गलौज करने एवं लज्जा भंग करने का आरोप लगायी है। उन्होंने आरोप लगायी है कि बीते 23 अप्रैल को टेलीफोन पर महताब ने उसे भद्दी-भद्दी गालियां दी।

बिहार में एक महिला युट्यूबर ने राजद नेता व डिप्टी मेयर पर एफआईआर दर्ज कराई है। प्रभारी महिला थानाध्यक्ष शोभा कुमारी में बताया कि एक महिला यूट्यूबर की लिखित शिकायत पर राजद नेता महताब आलम सिद्दीकी एवं डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। महताब सिद्दीकी पंडौल थाना क्षेत्र के विहनगर गांव का रहने वाले हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला ने राजद नेता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने, गाली गलौज करने एवं लज्जा भंग करने का आरोप लगायी है। उन्होंने आरोप लगायी है कि बीते 23 अप्रैल को टेलीफोन पर महताब ने उसे भद्दी भद्दी गालियां दी। अपने अन्य सहयोगी के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक जनप्रतिनिधि के साथ नाम जोड़कर उन्हें अपमानित किया।
प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला ने डिप्टी मेयर पर एक खबर को लेकर गाली गलौज करने एवं वीडियो के जरिए उनके व्यक्तित्व को धूमिल करने का आरोप लगायी है। उधर, डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान ने अपने ऊपर लगाए गए आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि उनके विरुद्ध झूठा षड्यंत्र रचा गया है। यूट्यूबर ने पूर्व में इनके खिलाफ गलत खबर प्रकाशित की थी। जिसको लेकर उन्होंने नोटिस भेजा था। वरीय अधिकारियों को भी इससे अवगत कराया था। उन्होंने कहा कि जहां तक राजद नेता के साथ विवाद का सवाल है उससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है।