Teachers Protest in Uttar Pradesh for Old Pension Scheme Restoration पुरानी पेंशन की मांग को लेकर एक मई को गरजेंगे शिक्षक, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsTeachers Protest in Uttar Pradesh for Old Pension Scheme Restoration

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर एक मई को गरजेंगे शिक्षक

Badaun News - उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा के आवाह्न पर शिक्षकों द्वारा एक मई को धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्य मुद्दा पुरानी पेंशन बहाली है, इसके अलावा 13 अन्य लंबित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 28 April 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
पुरानी पेंशन की मांग को लेकर एक मई को गरजेंगे शिक्षक

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा के आवाह्न पर एक मई के लिए प्रदेश के सभी जनपदों में 14 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जनपद में धरना प्रदर्शन की तैयारी जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा द्वारा पूरी कर ली गई है। धरना प्रदर्शन में मुख्य मुद्दा पुरानी पेंशन बहाली का रहेगा। इसके अलावा धरना प्रदर्शन के दौरान 13 अन्य लंबित मांगों की मंजूरी पर जोर दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा द्वारा धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए शिक्षकों से संपर्क साधा जा रहा है। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों से एक मई को बीएसए कार्यालय के बाहर आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पहुंचने को कहा है। जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली सबसे बड़ा मुद्दा है। सरकार के लिए जल्द पुरानी पेंशन बहाल करना चाहिए। पुरानी पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा होती है। जिला मंत्री ने बताया कि धरना प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीएसए को दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।