Hindi Newsबिहार न्यूज़Firing at jdu leader pappu singh house in muzaffarpur bihar

बिहार के मुजफ्फरपुर में JDU नेता के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक पर भागते दिखे हमलावर

फायरिंग कर भाग रहे अपराधियों का कथित सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें अपराधी एक बाइक पर सवार नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में कुछ अपराधी बाइक से सवार होकर पहुंचे थे। अपराधियों ने पप्पू सिंह के घर पर करीब 6-7 गोलियां चलाई हैं।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 28 April 2025 06:56 AM
share Share
Follow Us on
बिहार के मुजफ्फरपुर में JDU नेता के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक पर भागते दिखे हमलावर

बिहार में अपराधियों ने JDU नेता के घर अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दिया है। मुजफ्फरपुर जिले में इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने जदयू के महानगर उपाध्यक्ष और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष पप्पू सिंह के घर पर रविवार की देर रात फायरिंग की इस घटना को अंजाम दिया है।

फायरिंग कर भाग रहे अपराधियों का कथित सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें अपराधी एक बाइक पर सवार नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में कुछ अपराधी बाइक से सवार होकर पहुंचे थे। अपराधियों ने पप्पू सिंह के घर पर करीब 6-7 गोलियां चलाई हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार के इन 2 जिलों में सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूर, ऐप से रजिस्ट्रेशन की तैयारी
ये भी पढ़ें:बिहार में आज भी मौसम सुहाना, इन 25 जिलों में वज्रपात; आंधी-पानी का भी येलो अलर्ट

रात के वक्त गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका सहम गया। पुलिस ने मौका-ए-वारदात से 6 खोखो बरामद किए हैं। रामबाग चौड़ी मोहल्ले में जदयू नेता के घर हुई इस फायरिंग में एक अच्छी बात यह रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जनता दल यूनाइटेड के नेता पप्पू सिंह रात के वक्त अपने किसी रिश्तेदार के साथ अपने घर पहुंचे थे।

पप्पू सिंह के घर पहुंचने के कुछ ही समय बाद अपराधियों ने अचानक उनके घर पर फायरिंग शुरू कर दी। किसी तरह पप्पू सिंह ने दूसरे कमरे में छिप कर अपनी जान बचाई। फायरिंग की आवाज सुनकर जब तक पड़ोसी अपने घर से निकले तब तक अपराधी वहां से फरार हो चुके थे। इधर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की गहराई से पड़ताल में जुट गई है। सबूत जुटाने के लिए फॉरेंसिक विभाग की टीम को भी बुलाया गया था। बहरहाल इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी है।

ये भी पढ़ें:पटना में पुलिस पर गोलीबारी और पथराव के बाद ऐक्शन, मुखिया पति समेत 80 पर केस
ये भी पढ़ें:फरारी में कहां छिपा था, संजीव मुखिया ने बताया; बीवी को राजनीति में लाने की इच्छा
अगला लेखऐप पर पढ़ें