बिहार में विक्षिप्त लड़की से दुष्कर्म, 3 अरेस्ट; सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने का आरोप
युवती के पिता ने बताया कि उनकी विक्षिप्त पुत्री शनिवार को घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर एक आम के बगीचे के समीप सुनसान जगह पर शौच करने गई थी। रविवार की सुबह घटना की सूचना पीड़िता के पिता ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

बिहार के बेगूसराय जिले में विक्षिप्त लड़की के साथ रेप का मामला उजागर होने से हड़कंप मच गया है। बछवाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में विक्षिप्त युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्मियों ने घटना को अंजाम देने के बाद घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। परिजनों से सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
युवती के पिता ने बताया कि उनकी विक्षिप्त पुत्री शनिवार को घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर एक आम के बगीचे के समीप सुनसान जगह पर शौच करने गई थी। रविवार की सुबह घटना की सूचना पीड़िता के पिता ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले में रामलाल दास व देवेंद्र साह, भगवानपुर थाना क्षेत्र के शत्रुघ्न पासवान के पुत्र प्रदीप पासवान को हिरासत में ले लिया। इस संबंध में तेघड़ा एसडीपीओ डा. रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार सभी तीन आरोपितों को न्यायिक हिरासत में बेगूसराय भेजा जा रहा है।