बिहार में प्रेमी ने प्रेमिका को जबरन जहर पिला क्यों मार डाला, पिता बोले - लड़का घर की रेकी करता था
मृतिका के पिता रामश्रय राम ने फर्दबयान में कहा है कि दो वर्षों से रामानंद राम का पुत्र उनके परिवार को परेशान कर रहा था। परिवार की इज्जत देखते हुए मामले को किसी को नहीं बताया। बताया कि घटना के दिन युवक सुबह से ही उसके घर के आसपास घूमकर रेकी कर रहा था।

बिहार में एक प्रेमी पर जबरन अपनी प्रेमिका को जहर देकर मार डालने का सनसनीखेज आरोप लगा है। रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के सोहवलिया गांव में शनिवार को प्रेमी संग फरार होने से प्रेमिका ने इंकार कर दिया। बताया जा रहा है कि इससे नाराज प्रेमी ने प्रेमिका को जबरन जहर पिला दिया। घटना के बाद परिजनों ने लड़की को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति बिगड़ने लगी। वहां से स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया।
चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया। वहां से पीएमसीएच जाने के क्रम में रास्ते में युवती की मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि सोहवलिया निवासी रामाश्रय राम की 18 वर्षीया पुत्री सोनम कुमारी और रामानंद राम के 25 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार राम दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। रामाश्रय राम इससे नाराज थे।
इसलिए युवक सोनम को अपने साथ पंजाब ले जाने की बात कह रहा था,लेकिन, वह जाने को तैयार नहीं थी। जब परिवार के लोगों को इसकी भनक मिली, तब युवती के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी। शनिवार को जब पता चला कि सोनम घर पर अकेली है तब उसने घटना को अंजाम दिया।
प्रेमी करता था प्रेमिका के घर की रेकी
मृतिका के पिता रामश्रय राम ने फर्दबयान में कहा है कि दो वर्षों से रामानंद राम का पुत्र उनके परिवार को परेशान कर रहा था। परिवार की इज्जत देखते हुए मामले को किसी को नहीं बताया। बताया कि घटना के दिन युवक सुबह से ही उसके घर के आसपास घूमकर रेकी कर रहा था। देख रहा था कि उसके घर कौन आ रहा है और कौन जा रहा है। उसकी गतिविधियों से मुझे आशंका हुई थी कि कोई घटना को अंजाम देगा।
अपने अन्य भाइयों को हिदायत देकर मैं जरूरी काम से कोचस चला आया। दो दिन पूर्व उसकी मां रिश्तेदारी में शादी समारोह में गई थी। घर में भाई-बहन ही थे। जब उसे यकीन हो गया कि घर में भाई-बहन के अलावे कोई नहीं है तो वह बांस की चोंगा में जहर और पानी मिलाकर घर में पहुंचा।
मेरी पुत्री सोनम कुमारी को जबरन जहर पिला दिया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया है। एफआईआर के आलोक में आरोपित अभिषेक कुमार राम की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।