JD U Focuses on Development and Social Justice Ahead of Elections in Begusarai योजनाओं को घर घर तक पहुंचाना जदयू कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी: शिवनंदन, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsJD U Focuses on Development and Social Justice Ahead of Elections in Begusarai

योजनाओं को घर घर तक पहुंचाना जदयू कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी: शिवनंदन

फोटो नंबर: 20, स्थानीय सर्किट हाउस में जदयू की बैठक में संगठन प्रभारी शिवनंदन, महानगर अध्यक्ष पंकज सिंह, वार्ड सदस्य गौरव सिंह राणा व अन्य।

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 28 April 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
योजनाओं को घर घर तक पहुंचाना जदयू कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी: शिवनंदन

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जनता दल (यू) की पहचान विकास, सामाजिक न्याय और सुशासन के लिए है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस प्रकार शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण, शराबबंदी, हर घर नल-जल, हर घर बिजली जैसी योजनाओं के माध्यम से आमजन के जीवन स्तर को ऊंचा उठाया है, उसे घर-घर तक पहुंचाना कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। स्थानीय सर्किट हाउस में जदयू की संगठनात्मक बैठक में पार्टी के संगठन प्रभारी शिवनंदन सिंह ने ये बातें कहीं। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करना एवं पार्टी की नीतियों तथा मुख्यमंत्री की ओर से चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की रणनीति तैयार करना था। महानगर अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि संगठन की ताकत बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं में होती है। उन्होंने सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि वे आगामी चुनाव में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए पूरी निष्ठा और मेहनत के साथ कार्य करें। यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वार्ड एवं मंडल स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाकर जनता के बीच सीधे संवाद स्थापित किया जाएगा। इस बैठक में बेगूसराय विधान सभा प्रभारी अरुण कुमार सहनी, मटिहानी विधानसभा प्रभारी परशुराम पारस, पूर्व जिला अध्यक्ष भूमिपाल राय, पूर्व महानगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार जीबू, वार्ड पार्षद गौरव सिंह राणा, प्रदेश महा सचिव कुन्दन कुमार सिन्हा उर्फ पिंटू, महानगर अध्यक्ष अजय पासवान ,महानगर युवा अध्यक्ष राजकुमार साह, गणेश चंद्रवंशी, त्रिलोकी सिंह, अरुण तांती, राहुल कुमार, बंगाली पासवान, पूनम देवी, सलमा खातून, रीना देवी, घनश्याम महतो, अरुण तांती, चंद्रशेखर महतो, रोहित रजक, बबलू पासवान,सुमित प्रधान आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।