Action Against Illegal Madrasas in Shravasti 14 Sealed in Bhhinga जिले भर में चला अवैध मदरसों के खिलाफ अभियान, अब तक 32 मदरसे सील, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsAction Against Illegal Madrasas in Shravasti 14 Sealed in Bhhinga

जिले भर में चला अवैध मदरसों के खिलाफ अभियान, अब तक 32 मदरसे सील

Shravasti News - श्रावस्ती में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की गई। सोमवार को जमुनहा क्षेत्र में कई मदरसों को सील किया गया, जिसमें मदरसा नूरिया कमरूल उलूम और मदरसा जामिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीMon, 28 April 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
जिले भर में चला अवैध मदरसों के खिलाफ अभियान, अब तक 32 मदरसे सील

श्रावस्ती, टीम। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की ओर से अवैध मदरसा संचालन के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जिसके चलते बनाई गई टीम लगातार मदरसों की जांच कर रही है। इसी क्रम में सोमवार को इकौना और जमुनहा क्षेत्र में अवैध मदरसों पर कार्रवाई की गई। उपजिलाधिकारी जमुनहा संजय राय के नेतृत्व में एबीएस जमुनहा सतीश कुमार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व मल्हीपुर थानाध्यक्ष आशीष कुमार की टीम ने सोमवार को जमुनहा क्षेत्र के कई मदरसों की जांच की। जिसमें अवैध रूप से संचालित मदरसा नूरिया कमरूल उलूम भैंसाही, मदरसा जामिया अरबिया इस्लामिया गौसुलवरा भैंसाही पुरवा, मदरसा इस्लामिया अरबिया बाबुल फुरकान भगवानपुर, मदरसा इस्लामिया अरबिया तालीमुल कुरान कुंडा, मदरसा जामिया ताजुश्शरीअह बंधनी व मदरसा मदरसा जामिया मसऊदिया दारूल उलूम झिरझिरवा को सील कर दिया गया। अब तक तहसील भिनगा क्षेत्र में 14, इकौना में पांच जमुनहा क्षेत्र में 13 मदरसों को सील किया जा चुका है। डीएम ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा के 15 किमी दायरे में अस्थाई व स्थाई अवैध अतिक्रमण पर बेदखली की कार्यवाही की गई है। जिसमें कुल 127 रकबों को खाली कराया गया है। वहीं मदरसा संचालकों को मदरसों को सील करने का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।