Hindi Newsबिहार न्यूज़Will Chirag Paswan leave MP and contest MLA in 2025 Said I am ready the party has to take the decision

2025 में सांसदी छोड़ विधायकी लड़ेंगे चिराग पासवान? बोले- मैं तैयार, पार्टी को लेना है फैसला

लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि मेरे लिए सांसद बनने से ज्यादा महत्वपूर्ण विधायक की भूमिका होगी। ये फैसला पार्टी को लेना है, लेकिन मैं पूरी तरह तैयार हूं। जिसके बाद उनके 2025 में विधायकी का चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा तेज हो गई है। हाजीपुर से चिराग सांसद हैं।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 14 Dec 2024 09:38 PM
share Share
Follow Us on

लोजपा (आर) के अध्यक्ष और हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान के एक बयान से नई सियासी चर्चा का को हवा मिल गई है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि मेरे लिए सांसद बनने से ज्यादा महत्वपूर्ण एक विधायक की भूमिका होगी। ये फैसला आने वाले दिनों में पार्टी को ही लेना है, लेकिन मैं पूरी तरह तैयार हूं। मेरा मेरा राजनीति में आने का कारण ही बिहार और बिहारी रहे हैं। ऐसे में कयास लगने लगे हैं कि क्या 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग विधायकी का चुनाव लड़ेंगे।

पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि यह इच्छा मैंने जरूर जाहिर की है, कि मेरा राजनीति में आने का कारण ही बिहार और बिहारी रहे हैं। मैंने जाहिर किया है कि सांसद बनने से ज्यादा महत्वपूर्ण मेरे लिए एक विधायक की भूमिका होगी, जहां राज्य में रहकर बिहार के लिए ज्यादा काम कर सकूं। बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट की सोच को धरातल पर उतार सकूं। ये फैसला आने वाले दिनों में पार्टी को ही लेना है। लेकिन मैं पूरी तरह तैयार हूं।

ये भी पढ़ें:2030 में लड़ेंगे विधायक का चुनाव, चिराग पासवान का बड़ा ऐलान

आपको बता दें इससे पहले भी चिराग कह चुके हैं कि उन्हें केंद्र से ज्यादा उन्हें बिहार की राजनीति में दिलचस्पी है। राजनीति में आने का उनका मुख्य एजेंडा ही बिहार रहा है। ये बात शुरू से क्लियर रखा है। पिता रामविलास पासवान केंद्र की राजनीति पर ज्यादा फोकस करते थे। लेकिन अपने आप को राज्य की राजनीति में ज्यादा देखता हूं। 2025 में नहीं तो 2030 में आप जरूर मुझे विधायक के तौर पर देखेंगे। एक बार फिर से चिराग अपने ही बयान को दोहराया है। जिसके बाद से उनके 2025 में विधायकी का चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें