Hindi Newsबिहार न्यूज़why any dalit did not elected rss chief ask tejashwi yadav from mohan bhagwat

कोई दलित 𝐑𝐒𝐒 प्रमुख क्यों नहीं बना, तेजस्वी ने मोहन भागवत पर शहीदों के अपमान का लगाया आरोप; पूछे तीखे सवाल

  • तेजस्वी ने कहा कि उनके इस कथन से कि देश को असल स्वतंत्रता 𝟐𝟎𝟐𝟒 में ही मिली है। 𝐑𝐒𝐒 प्रमुख ने आज़ादी के करोड़ों मतवालों, दीवाने देशभक्तों, असंख्य शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों का घोर अपमान किया है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 15 Jan 2025 01:51 PM
share Share
Follow Us on

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने आज़ादी के करोड़ों मतवालों, दीवाने देशभक्तों, असंख्य शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों का घोर अपमान किया है। इसके अलावा तेजस्वी यादव ने आरएसएस प्रमुख से कई तीखे सवाल भी पूछ हैं।

तेजस्वी यादव ने बुधवार को एक्स पर लिखा, '𝐑𝐒𝐒 प्रमुख मोहन भागवत जी का अब बस यही कहना कि दलितों-पिछड़ों का आरक्षण खत्म होगा तभी देश को असल मायनों में आजादी मिलेगी, बाक़ी रह गया है। उनके इस कथन से कि देश को असल स्वतंत्रता 𝟐𝟎𝟐𝟒 में ही मिली है। 𝐑𝐒𝐒 प्रमुख ने आज़ादी के करोड़ों मतवालों, दीवाने देशभक्तों, असंख्य शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों का घोर अपमान किया है।

ये भी पढ़ें:परिवार में आपसी विवाद है, लालू राजनैतिक नजरबंदी में, तेजस्वी के पोस्टर पर JDU

संघ के लोगों का स्वतंत्रता संग्राम में अपना कोई योगदान नहीं था इसलिए ये अब बाकियों के योगदान को खत्म करने के नए प्रपंच रच रहे हैं। इनका संगठन तो स्वयं अंग्रेजों का दलाल और मुख़बिर रहा है। दलितों-पिछड़ों, मेहनतकश एवं कृषक वर्गों के ऐतिहासिक योगदान को कमतर करना ही 𝐑𝐒𝐒 का हमेशा से उद्देश्य रहा है। मोहन भागवत जी, देश गुलामी की तरफ़ अग्रसर है क्योंकि डॉलर के मुकाबले रुपया सर्वकालिक निम्नस्तर पर है, उस पर ध्यान दिजीए।

ये भी पढ़ें:RJD के पोस्टरों में सिर्फ तेजस्वी, लालू प्रसाद यादव गायब; क्या है रणनीति

मोहन भागवत जी बताएं कि:-

𝟏. देश के बहुसंख्यक दलितों-पिछड़ों को असल आजादी कब मिलेगी?

𝟐. दलित-पिछड़ा से घृणा करने वाले 𝟏𝟎𝟎 वर्ष पुराने संगठन 𝐑𝐒𝐒 के कर्ता-धर्ता बताए कि आज तक कोई दलित पिछड़ा 𝐑𝐒𝐒 का प्रमुख क्यों नहीं बना?

𝟑. महिला 𝐑𝐒𝐒 प्रमुख क्यों नहीं बनी?

𝟒. जातिगत जनगणना कब होगी?

𝟓. दलितों-पिछड़ों का आरक्षण उनकी आबादी के अनुपात में कब बढ़ेगा?'

ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार को इंट्री नहीं करने देंगे, मीसा के स्वागत वाली बात के बाद तेज प्रताप

बता दं कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को कहा था कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ के रूप में मनाई जानी चाहिए क्योंकि अनेक सदियों से दुश्मन का आक्रमण झेलने वाले देश को सच्ची स्वतंत्रता इसी दिन मिली थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें