Hindi Newsबिहार न्यूज़when work of metro rail starts in Muzaffarpur Bihar Dy CM samrat choudhary told airport

मुजफ्फरपुर में कब शुरू होगा मेट्रो रेल का काम? नीतीश के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया, एयरपोर्ट पर भी बोले

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि मुजफ्फरपुर में मेट्रो ट्रेन का काम सतह पर दिखने में अभी छह माह का वक्त लगेगा। सरकार इसकी चिंता कर रही है कि जल्द से जल्द लोगों को मेट्रो ट्रेन की सेवा दिलाई जाए। सदस्यता अभियान के क्रार्यक्रम में वे मुजफ्फरपुर आए थे।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 5 Sep 2024 05:31 AM
share Share

बिहार की राजधानी पटना की तर्ज पर मुजफ्फरपुर वासियों को जल्द ही मेट्रो रेल और एयरपोर्ट की सौगात मिलेगी। सतह पर काम दिखने में छह माह का समय लग सकता है। राजद ने विकास के नाम पर लूट मचाया। राजद के विकास का मतलब उसके परिवार का विकास है। ये बातें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को एलएस कॉलेज सभागार में पार्टी के सदस्यता अभियान के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कही। नीतीश कैबिनेट पिछले दिनों इस पर निर्णय ले चुकी है।

पटना के बाद मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया और दरभंगा में मेट्रो ट्रेन चलाने पर नीतीश कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है। सरकार ने इन शहरों में मेट्रो रेल सर्विस शुरू करने की सैद्धांतिक रूप से फैसला कर लिया है। इन शहरों में मेट्रो से जुड़े कामों के लिए पहले फ़िज़िबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जाएगी और उसके बाद डीपीआर बनाया जाएगा। इन शहरों में मेट्रो रेल चलाने के सरकार के निर्णय से लोगों में काफी खुशी है। बेसब्री से इसका इंतजार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:सम्राट चौधरी ने सुनी किसानों की परेशानी, दो जिलों के डीएम से तलब की रिपोर्ट

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए मजबूती से काम कर रही है। लालू के पास परिवार के विकास के अलावा और कोई विकास का एजेंडा नहीं है। प्रदेश में राजनीति करने के लिए उनके पास अब कोई मुद्दा ही नहीं बचा है। उनहोंने कहा कि जिला भाजपा अपने 11 विधानसभा क्षेत्र में 11 लाख मतदाता बनाकर रिकार्ड कायम करेगी। प्रत्येक बूथ पर कम से कम दो सौ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

इस मौके भाजपा जिलाध्यक्ष्ज्ञ रंजन कुमार ने कहा कि जिले में सात लाख से अधिक सदस्यता का लक्ष्य रखा गया था और हम उस लक्ष्य से बहुत आगे जा रहे हैं। इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर अपनी जिम्मेवारी निभानी होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रत्येक बूथ पर जाने और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का आह्वान किया। सदस्यता अभियान कार्यशाला का एलएस कॉलेज सभागार में जिला लॉन्च कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पुष्पांजलि, दीप प्रज्वलन के साथ वंदे मातरम् गान से कार्यक्रम शुरू हुआ। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ली।

भाजपा जिलाध्यक्ष, महापौर को भी दिलाई सदस्यता

उप मुख्यमंत्री ने भाजपा जिलाध्यक्ष, महापौर निर्मला साहू, पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, विधायक राजू सिंह, रामसूरत राय, पूर्व मंत्री अजीत कुमार, पूर्व विधान पार्षद नरेंद्र प्रसाद सिंह, पद्मश्री राजकुमारी देवी उर्फ किसान चाची, श्यामसुन्दर भीमसेरिया, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. दुर्गा शंकर, विष्णुकांत झा, डॉ. भगवानलाल सहनी, हरेराम मिश्रा, पूर्व विधायक बेबी कुमारी, जिला प्रभारी नीलम सहनी, मो. दश्तगीर अहमद, भोला चौधरी को अपने हाथों से सदस्यता दिलाई। मंच संचालन जिला महामंत्री धर्मेंद्र शाहू व धन्यवाद ज्ञापन जिला मंत्री धनंजय झा ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें