Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़UP police arrested Maksood ansari of Bhagalpur Bihar accused of Ram Mandir threatening to blast

भागलपुर के मकसूद ने राम मंदिर उड़ाने की दी थी धमकी, यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

मकसूद अंसारी की गिरफ्तारी के लिए अयोध्या के राम जन्म भूमि थाना के पुलिस उप निरीक्षक विवेक गुप्ता के नेतृत्व में टीम भागलपुर पहुंची । इसी साल जून में राम मंदिर उड़ाने की धमकी से संबंधित ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए मकसूद के मोबाइल का इस्तेमाल होने का आरोप है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 08:15 AM
share Share

अयोध्या स्थित राम मंदिर को उड़ाने की धमकी मामले के अभियुक्त मकसूद अंसारी को उत्तर प्रदेश पुलिस ने भागलपुर से गिरफ्तार कर लिया है। मकसूद बरारी थाना क्षेत्र के खंजरपुर का रहने वाला है। गिरफ्तारी के बाद ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। तबीयत खराब होने की वजह से कोर्ट ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। शनिवार को फिर से ट्रांजिट रिमांड के लिए यूपी पुलिस कोर्ट पहुंचेगी।

मकसूद अंसारी की गिरफ्तारी के लिए अयोध्या के राम जन्म भूमि थाना के पुलिस उप निरीक्षक विवेक गुप्ता के नेतृत्व में टीम भागलपुर पहुंची । इसी साल जून में राम मंदिर उड़ाने की धमकी से संबंधित ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए मकसूद के मोबाइल का इस्तेमाल होने का आरोप है। जांच में पता चलने पर यूपी पुलिस उसकी तलाश में भागलपुर पहुंची। ऑडियो में यह कहते सुना गया था कि मस्जिद हटाकर राम मंदिर बनाया गया है। हमारे तीन साथी कुर्बान हुए हैं, अब इस मंदिर को बम से उड़ाना ही होगा। ऑडियो में आवाज किसकी है इसको लेकर यूपी पुलिस जांच कर रही है।

ये भी पढ़े:रामायण मंदिर के लिए दूर हो गई सबसे बड़ी अड़चन किशोर कुणाल बोले - PM करें उद्घाटन

पुलिस टीम ने आरोपी के पास से 4 मोबाइल भी बरामद किया है। इन्हीं में से एक मोबाइल से फेसबुक और वाट्सएप ग्रुप पर अयोध्या धाम मंदिर उड़ाने की धमकी दी गई थी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राम मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स के पीछे जून महीने से ही पड़ी थी। वैज्ञानिक और तकनीकि जांच में पता चला कि धमकी देने वाला भागलपुर का है। कॉल ट्रैस करके यूपी पुलिस उस तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को ही यूपी पुलिस भागलपुर आई थी और बरारी थानाक्षेत्र के बड़ी खंजरपुर स्थित मस्जिद गली से मकसूद अंसारी को पकड़ा। शनिवार को उसे कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा और ट्रांजिट रिमांड लेकर पुलिस उसे अपने साथ यूपी ले जाएगी। उत्तर प्रदेश पुलिस यह पता लगा रही है कि गिरफ्तार मकसूद अंसारी का किसी बड़े गिरोह या संगठन से ताल्लूक है या नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें