Hindi Newsबिहार न्यूज़two lady doctors alleged mental and physical harassment in igims patna

IGIMS में हुआ शारीरिक उत्पीड़न, महिला डॉक्टरों ने शिकायत में कहा- आत्महत्या के ख्याल आने लगे; मचा हड़कंप

रेजिडेंट डॉक्टर को विभागाध्यक्ष ने सार्वजनिक तौर पर इतना ज्यादा लज्जित किया गया कि दोनों को आत्महत्या तक के ख्याल आने लगे। आरडीए ने रेजिडेंट डॉक्टर के साथ इस तरह के बर्ताव की तीखी भर्त्सना की है। आरडीए ने घटना के स्थान की सीसीटीवी फुटेज को भी सुरक्षित रखने का आग्रह किया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 05:37 AM
share Share
Follow Us on

इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के दो रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपने विभागाध्यक्ष डॉ. नीरू गोयल पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। दोनों डॉक्टरों ने इस संबंध में रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (आरडीए) को ईमेल से शिकायत भेजी है। वहीं, निदेशक एवं चिकित्सा अधीक्षक-एक को भी व्हाट्सएप पर पूरी घटना बताई गई। घटना छह सितंबर की है। शिकायत मिलने के तुरंत बाद निदेशक एवं चिकित्सा अधीक्षक ने मामले की जांच के लिए छह सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया।

इस संबंध में सात सितंबर को बैठक हुई। जांच समिति के अध्यक्ष डॉ. ओम कुमार (संकायाध्यक्ष-शैक्षणिक) ने स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष से घटना के संबंध में पूछताछ की। विभागाध्यक्ष ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कमेटी के समक्ष माफी मांग ली। विभागाध्यक्ष ने बताया कि यह घटना जिस छात्रा के साथ हुई वह एक अच्छी छात्रा है। 

गंभीर मरीजों के नियमित मॉनिटरिंग और मरीज का इतिहास नोट करने में कोताही बरतने, बार-बार निर्देश देने के बाद भी उसका अनुपालन नहीं करने पर उन्होंने इस तरह का व्यवहार किया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद उन्होंने संबंधित छात्राओं से संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन मोबाइल बंद मिला। बाद में उन्होंने मैसेज भेजकर अपनी गलती स्वीकार की और क्षमा मांगी थी।

आरडीए ने निदेशक को पत्र लिखकर जताई आपत्ति

आईजीआईएमएस के आरडीए ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने नौ सितंबर को आईजीआईएमएस के निदेशक को पत्र लिखकर घटना पर आपत्ति जतायी। पत्र के अनुसार, यह घटना लेबर रूम में सुबह साढ़े दस बजे हुई थी। रेजिडेंट डॉक्टर को विभागाध्यक्ष ने सार्वजनिक तौर पर इतना ज्यादा लज्जित किया गया कि दोनों को आत्महत्या तक के ख्याल आने लगे। आरडीए ने रेजिडेंट डॉक्टर के साथ इस तरह के बर्ताव की तीखी भर्त्सना की है। आरडीए ने घटना के स्थान की सीसीटीवी फुटेज को भी सुरक्षित रखने का आग्रह किया है।

अस्पताल के निदेशक ने टिप्पणी से किया इनकार

आईजीआईएमएस के निदेशक डॉ. बिन्दे कुमार ने इस मामले को लेकर किसी भी तरह की टिप्पणी से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिली है, लेकिन इन बात को ज्यादा तूल देना ठीक नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें