Hindi Newsबिहार न्यूज़twenty six lakh unit electricity theft in bihar fir on 1600 people

बिहार में कहां हो गई 26 लाख यूनिट बिजली की चोरी, 1600 लोगों पर FIR; 20 हजार उपभोक्ता रडार पर

  • जांच के दौरान इनमें से कई उपभोक्ता बाइपास कर बिजली जलाते हुए पकड़े गए हैं। शहरी क्षेत्र में बिजली विभाग का फिक्स्ड चार्ज 80, व ग्रामीण 40 रुपया है। ऐसे में जीरो यूनिट वाले उपभोक्ता प्रतिमाह 80 और 40 रुपये की दर से प्रति माह बिजली जला रहे हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, गौरव कुमार, बेतिया, पश्चिम चंपारणTue, 25 Feb 2025 09:44 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में कहां हो गई 26 लाख यूनिट बिजली की चोरी, 1600 लोगों पर FIR; 20 हजार उपभोक्ता रडार पर

बिहार में बिजली विभाग की ओर नियमित रूप से चलाये जा रहे छापेमारी अभियान में बिजली चोरी का बड़ा खुलासा हुआ है। बीते 10 महीने में ही पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया बिजली प्रमंडल में 26 लाख यूनिट बिजली चोरी कर ली गई है। इस खुलासे से विभाग में खलबली मच गई है। विभाग की ओर से बिजली चोरी करने वाले व बकायेदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। विभाग के साथ एसटीएफ की टीम को नियमित रूप से छापेमारी करने के निर्देश मिले हैं।

विभागीय आंकड़ों के अनुसार बीते 10 माह में बिजली चोरी में 1,593 लोगों को पकड़ा गया है। इन पर थानों में बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई है। जब अधिकारियों ने बिजली चोरी का हिसाब लगाया तो यह 26 लाख यूनिट को पार कर गया। विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद लोग बिजली चोरी कर विभाग को करोड़ों का चपत ला रहे हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस के जवानों ने कर दी बड़ी गलती, 50 का वेतन रुका; SP ने जारी किया फरमान
ये भी पढ़ें:थाईलैंड- म्यांमार जाना सस्ता, दिल्ली की उड़ान महंगी; फ्लाइट का किराया चौंका देगा
ये भी पढ़ें:सरकारी विभागों पर 16 करोड़ से बिजली बिल बकाया, पुलिस विभाग भी शामिल

बीते वर्ष अप्रैल से जनवरी माह के बीच में प्रतिमाह ढाई लाख यूनिट से ज्यादा बिजली चोरी के मामले सामने आए हैं। इस मामले में विभाग द्वारा दो करोड़ 90 लख रुपए का जुर्माना उपभोक्ताओं पर लगाया गया है।

जनवरी में 489 लोगों पर की गई है एफआईआर

बिजली विभाग में चोरी के मामले जनवरी माह के बाद और तेजी से बढ़े हैं। मोतिहारी की एसटीएफ की टीम तेजी से शहरी और ग्रामीण इलाकों में कार्रवाई कर रही है। सिर्फ जनवरी माह में 489 लोगों पर बिजली विभाग ने चोरी और मीटर बाइपास करने के में एफआईआर कराई है। जबकि इन लोगों पर 95 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

ये भी पढ़ें:थानेदार ने कार में महिला पुलिस को गंदे तरीके से छुआ, शिकायत के बाद ऐक्शन
ये भी पढ़ें:5 साल की लड़की से रेप, मस्जिद के CCTV कैमरे में दिखा आरोपी; गांव में तनाव

अगर फरवरी माह की बात कर तो अभी तक दो सौ से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि वैसे उपभोक्ता जिनके यहां प्रीपेड मीटर लगाया गया है, लेकिन उनकी खपत कम आ रही है, वैसे उपभोक्ताओं के यहां टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है। वहां पर मीटर बाइपास करते हुए मामला सामने आ रहा है।

20 हजार उपभोक्ताओं का जीरो यूनिट बिजली खपत

बेतिया प्रमंडल क्षेत्र में 20 हजार उपभोक्ताओं का बिजली खपत जीरो है। इससे जीरो यूनिट पर उनका बिल बन रहा है। ये लोग भी विभाग के रडार पर हैं। जांच के दौरान इनमें से कई उपभोक्ता बाइपास कर बिजली जलाते हुए पकड़े गए हैं। शहरी क्षेत्र में बिजली विभाग का फिक्स्ड चार्ज 80, व ग्रामीण 40 रुपया है। ऐसे में जीरो यूनिट वाले उपभोक्ता प्रतिमाह 80 और 40 रुपये की दर से प्रति माह बिजली जला रहे हैं।

ये भी पढ़ें:चबूतरे पर पटका फिर कुएं में फेंका, मां ने बच्चों को मारने की खौफनाक कहानी सुनाई
अगला लेखऐप पर पढ़ें