Hindi Newsबिहार न्यूज़more than 16 crore electricity bill due on many government department in bihar

बिहार के इन सरकारी विभागों ने 16 करोड़ से ज्यादा का बिजली बिल नहीं भरा, पुलिस विभाग का भी यही हाल

  • उन्होंने बताया कि नगर निकाय पर 58,327,303.38 रुपए, पीआरडी एचजीएन विभाग पर 41,116,371.92 रुपये बकाया बताया गया है। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग के अनेक कनेक्शनों पर 13,914,397.32 रुपये बकाया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक प्रतिनिधि, हाजीपुर, वैशालीTue, 25 Feb 2025 08:01 AM
share Share
Follow Us on
बिहार के इन सरकारी विभागों ने 16 करोड़ से ज्यादा का बिजली बिल नहीं भरा, पुलिस विभाग का भी यही हाल

नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (एनबीपीडीसी) की ओर से राजस्व वसूली अभियान को तेज किया गया है। राजस्व वसूली में जनरल बकाएदार उपभोक्ताओं से राजस्व की वसूली हो रही है, लेकिन सरकारी विभागों से बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं हो रहा है। सरकारी विभागों पर करीब 16 करोड़ 19 लाख 97 हजार 646 (16,19,97,646.59) रुपये बकाया बताया गया है।

एनबीपीडीसी बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए संबंधित विभाग के कार्यालयों में बिल पहुंचाकर भुगतान कराने का प्रयास कर रही है। विद्युत कार्यपालक अभियंता ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगर निकाय पर 58,327,303.38 रुपए, पीआरडी एचजीएन विभाग पर 41,116,371.92 रुपये बकाया बताया गया है। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग के अनेक कनेक्शनों पर 13,914,397.32 रुपये बकाया है।

ये भी पढ़ें:बिहार के बैंकों में साइबर ठगी ने भेजे सबसे ज्यादा पैसे, ATM और चेक करते हैं यूज
ये भी पढ़ें:खत पहुंचाने में बिहार ने मारी बाजी, देश में अव्वल; जानिए दूसरे नंबर पर कौन

पुलिस विभाग के कनेक्शनों पर 1,060,392.76 रुपये बकाया बताया गया है। इसी प्रकर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) के जलापूर्ति केन्द्र समेत नलजल योजना के जलापूर्ति केन्द्रों पर 26,710,042.93 रुपये, एसडीओ सिविल के कार्यालयों पर 563,316,52 रुपये, जिला शिक्षा विभाग के 584 कनेक्शनों पर 17,047,637.00 रुपये एवं परिवहन विभाग के 05 कनेक्शनों पर 3,041,210.30 रुपये बकाया बताया गया है। विद्युत कार्यपालक अभियंता ई. चंदन लाल का कहना है कि सभी सरकारी विभागों में अपडेट बिजली बिल उपलब्ध करा दिया है।

ग्रामीण सेक्शन में तीन लाख राजस्व की वसूली

हाजीपुर विद्युत सब डिविजन क्षेत्र में राजस्व वसूली अभियान जारी। सहायक विद्युत अभियंता नेहा चौधरी के नेतृत्व में कनीय अभियंता अनिल कुमार ने ग्रामीण सेक्शन दिग्घी में डोर-टू-डोर राजस्व वसूली अभियान चलाया। कनीय अभियंता ने बताया कि राजस्व वसूली के दौरान बकायेदार उपभोक्ताओं से करीब तीन लाख रुपये राजस्व की वसूली की गई। उन्होंने बताया कि बकायेदार उपभोक्ताओं की सूची के आधार पर उपभोक्ताओं को बिजली गुल भुगतान के लिए प्रेरित किया जाता है, लेकिन भुगतान से पिछड़ने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटे जा रहे हैं। सोमवार को 12 से बकायेदार उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया है।

ये भी पढ़ें:थानेदार ने कार में महिला पुलिस को गंदे तरीके से छुआ, शिकायत के बाद ऐक्शन
ये भी पढ़ें:5 साल की लड़की से रेप, मस्जिद के CCTV कैमरे में दिखा आरोपी; गांव में तनाव
अगला लेखऐप पर पढ़ें