Hindi Newsबिहार न्यूज़samastipur SP order to stop salary of 50 cops for not buying laptop and smart phone

बिहार पुलिस के जवानों ने कर दी बड़ी गलती, 50 का वेतन रुका; SP ने जारी किया फरमान

  • एसपी ने 55 वर्ष से कम आयु वाले सभी पुलिस इंस्पेक्टर, दारोगा व जमादार को लैपटॉप खरीदने का निर्देश दिया था। लेकिन कई पुलिसकर्मियों ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए निर्धारित अंतिम तिथि तक लैपटॉप की खरीदारी नहीं की, जिसके बाद एसपी ने ऐक्शन लिया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज प्रतिनिधि, समस्तीपुरTue, 25 Feb 2025 09:17 AM
share Share
Follow Us on
बिहार पुलिस के जवानों ने कर दी बड़ी गलती, 50 का वेतन रुका; SP ने जारी किया फरमान

बिहार में समस्तीपुर जिले के लगभग 50 पुलिसकर्मियों का वेतन अगले आदेश तक एसपी अशोक झा ने रोक दिया है। इस कारवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। दरअसल कांड के जांच की गुणवत्ता सुनिश्चत करने और इसमें तेजी लाने के लिए अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारियों को खुद अपने पैसों से लैपटॉप व मोबाइल खरीदना था और बिल मुख्यालय में जमा करना था। जिसके बाद उन्हें मुख्यालय की तरफ से लैपटॉप और स्मार्ट फोन का पैसा मिलना था।

लैपटाप की खरीद के लिए अधिकतम 60 हजार और स्मार्ट फोन के लिए अधिकतम 20 हजार रुपये तक की राशि का भुगतान होना तय किया गया था। इसकी खरीदारी को लेकर मुख्यालय से अंतिम तिथि भी निर्धारित की गई थी। बावजूद इसके जिले में अब भी ऐसे कई पुलिसकर्मी हैं जिन्होंने अब तक लैपटॉप व मोबाइल की खरीदारी नहीं की है। इसको लेकर एसपी ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए अब तक लैपटॉप की खरीद नहीं करने वाले लगभग 50 पुलिस कर्मियों के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है।

ये भी पढ़ें:थाईलैंड- म्यांमार जाना सस्ता, दिल्ली की उड़ान महंगी; फ्लाइट का किराया चौंका देगा
ये भी पढ़ें:सरकारी विभागों पर 16 करोड़ से बिजली बिल बकाया, पुलिस विभाग भी शामिल
ये भी पढ़ें:बिहार के बैंकों में साइबर ठगी ने भेजे सबसे ज्यादा पैसे, ATM और चेक करते हैं यूज

मुख्यालय के निर्देशानुसार एसपी ने 55 वर्ष से कम आयु वाले सभी पुलिस इंस्पेक्टर, दारोगा व जमादार को लैपटॉप खरीदने का निर्देश दिया था। लेकिन कई पुलिसकर्मियों ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए निर्धारित अंतिम तिथि तक लैपटॉप की खरीदारी नहीं की, जिस कारण कांड का अनुसंधान प्रभावित होने की संभावना को देखते हुए एसपी ने यह कार्रवाई की है।

जांच के लिए ऑडियो-वीडियो साक्ष्य जरूरी

तीन नए आपराधिक कानूनों के लागू होने के बाद डिजिटल साक्ष्यों की महत्ता बढ़ गई है। पुलिस जांच के साथ ही ट्रायल के दौरान भी आडियो-वीडियो साक्ष्य जरूरी हो गए हैं। इन सारी जरूरतों को देखते हुए ही पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर कांडों की जांच करने वाले 55 वर्ष से कम आयु वाले सभी पुलिस पदाधिकारियों को लैपटॉप और स्मार्टफोन खरीद करनी थी। विभाग के द्वारा मोबाइल खरीद के लिए अधिकतम 20 हजार व लैपटॉप की खरीद के लिए अधिकतम 60 हजार रुपए की राशि दी जानी है।

ये भी पढ़ें:5 साल की लड़की से रेप, मस्जिद के CCTV कैमरे में दिखा आरोपी; गांव में तनाव
ये भी पढ़ें:खत पहुंचाने में बिहार ने मारी बाजी, देश में अव्वल; जानिए दूसरे नंबर पर कौन

बता दें कि सभी पुलिस कर्मियों ने अभी तक लैपटॉप व स्मार्टफोन नहीं खरीदा है और इससे कांड का अनुसंधान प्रभावित होने की संभावना को देखते हुए एसपी ने यह कार्रवाई की है। इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी कृष्ण कुमार दिवाकर ने पुष्टि करते हुए बताया की अधिकांश पुलिस पदाधिकारियों ने लैपटॉप की खरीदारी कर ली है। लेकिन लगभग 50 ऐसे भी पुलिसकर्मी हैं जिन्होने अब तक लैपटॉप की खरीदारी नहीं की है। इस कारण उनका वेतन अगले आदेश तक रोक दिया गया है।

ये भी पढ़ें:चबूतरे पर पटका फिर कुएं में फेंका, मां ने बच्चों को मारने की खौफनाक कहानी सुनाई
अगला लेखऐप पर पढ़ें