Hindi Newsबिहार न्यूज़thailand and myanmar tickets are cheap than delhi from gaya airport

थाईलैंड- म्यांमार जाना सस्ता, दिल्ली की उड़ान महंगी; बिहार के इस एयरपोर्ट पर फ्लाइट का किराया जान चौंक जाएंगे

  • किराया बढोत्तरी के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि वे अन्य रूट्स से सस्ती हवाई यात्रा कर सकते हैं, लेकिन गया से दिल्ली का किराया ज्यादा होने के कारण वे विकल्प चुनने पर मजबूर हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, कार्यालय संवाददाता, गयाTue, 25 Feb 2025 08:33 AM
share Share
Follow Us on
थाईलैंड- म्यांमार जाना सस्ता, दिल्ली की उड़ान महंगी; बिहार के इस एयरपोर्ट पर फ्लाइट का किराया जान चौंक जाएंगे

गया से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक चौंकाने वाली खबर है। गया से दिल्ली की उड़ान की कीमत थाईलैंड और म्यांमार की उड़ानों के मुकाबले कहीं अधिक महंगी है। सोमवार को गया से थाईलैंड का किराया 15 हजार रुपये है। वहीं, दिल्ली के लिए इससे कहीं अधिक किराया है। सोमवार को गया से दिल्ली के लिए 15,666 रुपये रहा, जबकि 22 फरवरी शनिवार की बात करें तो 31 हजार रुपये तक पहुंच गया था। रविवार से किराया कुछ कम हुआ है, लेकिन थाईलैंड और म्यांमार के अपेक्षा कहीं अधिक ही है।

गया से दिल्ली की फ्लाइट के टिकट महंगे होने का मुख्य कारण गया-दिल्ली रूट पर इंडिगो की सिंगल फ्लाइट सेवा होने के कारण अधिक किराया वसूला जा रहा है। कम प्रतिस्पर्धा होने के कारण एयरलाइंस इस मार्ग पर किराया अधिक वसूल रही है। इस समय गया एयरपोर्ट से दिल्ली की उड़ान का किराया 15 666 रुपये तक है। वहीं, पटना और रांची जैसे शहरों से दिल्ली के लिए हवाई यात्रा सस्ती है। पटना से दिल्ली की फ्लाइट का किराया सोमवार को करीब 10 हजार रुपये तक है और रांची से 9 हजार रुपये तक है जो गया से दिल्ली की तुलना में सस्ता है।

ये भी पढ़ें:सरकारी विभागों पर 16 करोड़ से बिजली बिल बकाया, पुलिस विभाग भी शामिल
ये भी पढ़ें:बिहार के बैंकों में साइबर ठगी ने भेजे सबसे ज्यादा पैसे, ATM और चेक करते हैं यूज
ये भी पढ़ें:खत पहुंचाने में बिहार ने मारी बाजी, देश में अव्वल; जानिए दूसरे नंबर पर कौन

किराये में बढ़ोतरी से यात्री परेशान

बोधगया स्थित तथागत टूर एंड ट्रेवल्स के निदेशक संदीप कुमार ने बताया कि गया से दिल्ली की उड़ानों के किराए में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि गया से दिल्ली के लिए सामान्य किराया 6500 रुपये तक होता है। किराया बढोत्तरी के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि वे अन्य रूट्स से सस्ती हवाई यात्रा कर सकते हैं, लेकिन गया से दिल्ली का किराया ज्यादा होने के कारण वे विकल्प चुनने पर मजबूर हैं। गया से दिल्ली की महंगी उड़ानें यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन रही हैं और उन्हें इससे बचने के लिए अन्य विकल्पों की तलाश करनी पड़ रही है।

ये भी पढ़ें:थानेदार ने कार में महिला पुलिस को गंदे तरीके से छुआ, शिकायत के बाद ऐक्शन
ये भी पढ़ें:हड़ताली मोड, जेपी गंगा पथ पर वाहनों की नो एंट्री, पटना में बदली ट्रैफिक व्यवस्था
अगला लेखऐप पर पढ़ें