Hindi Newsबिहार न्यूज़Tension in village after five year old girl raped and accused seen in masjid cctv footage

आंगनबाड़ी से पढ़ लौट रही 5 साल की लड़की से रेप, मस्जिद के CCTV कैमरे में दिखा आरोपी; गांव में तनाव

  • 5 वर्षीय मासूम पीड़िता पास के आंगनबाड़ी केंद्र से पढ़ कर अपने घर जा रही थी। इसी दौरान चाय नाश्ता के दुकानदार अमन कुमार द्वारा प्रलोभन देकर मासूम को दुकान के अंदर बुलाया, जहां उसने घृणित कार्य को अंजाम दिया। मस्जिद में लगे सीसीटीवी में आरोपित द्वारा लड़की को बुलाते फुटेज मिला है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, बलिया, बेगूसरायTue, 25 Feb 2025 07:17 AM
share Share
Follow Us on
आंगनबाड़ी से पढ़ लौट रही 5 साल की लड़की से रेप, मस्जिद के CCTV कैमरे में दिखा आरोपी; गांव में तनाव

बिहार में आंगनबाड़ी से पढ़कर घर लौट रही एक नाबालिग लड़की के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। बेगूसराय जिले में यह कांड उजागर होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। जिले के बड़ी बलिया उत्तरी पंचायत में सोमवार की दोपहर एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना के बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी। घटना की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दिये जाने के बाद प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी सह थानाध्यक्ष साक्षी कुमारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपित युवक को कब्जे में ले लिया। जबकि पीड़िता को मेडिकल जांच एवं इलाज के साथ बयान के लिये बेगूसराय भेजा गया है।

घटना की सूचना पाकर स्थानीय विधायक सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव भी मौके पर पहुंच एसपी को दूरभाष पर जानकारी दी। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि 5 वर्षीय मासूम पीड़िता पास के आंगनबाड़ी केंद्र से पढ़ कर अपने घर जा रही थी। इसी दौरान चाय नाश्ता के दुकानदार अमन कुमार द्वारा प्रलोभन देकर मासूम को दुकान के अंदर बुलाया, जहां उसने घृणित कार्य को अंजाम दिया। मस्जिद में लगे सीसीटीवी में आरोपित द्वारा लड़की को बुलाते फुटेज मिला है।

ये भी पढ़ें:थानेदार ने कार में महिला पुलिस को गंदे तरीके से छुआ, शिकायत के बाद ऐक्शन
ये भी पढ़ें:ठेका मिलने पर पेटी कांट्रेक्टर से सड़क बनवाने पर होगा ऐक्शन, ठेकेदारों पर सख्ती

घटना के बाद रोते हुये लड़की दुकान से बाहर निकली एवं परिजनों को आप बीती सुनाई। परिजन द्वारा स्थानीय थाना को सूचना दी गयी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपित को कब्जे में ले लिया। जबकि मासूम पीड़िता को मेडिकल जांच एवं इलाज के साथ बयान के लिये न्यायालय भेजा गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुये एसपी मनीष कुमार खुद गांव पहुंचकर मामले की जांच के साथ स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली।

साथ ही उन्होंने एफएसएल टीम को बुलाकर मामले की गहन जांच भी करवाई है। एसपी के पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा आरोपित पर त्वरित कार्रवाई की मांग की गयी। गांव में किसी भी तरह की सामाजिक विवाद ना हो इसके लिये गांव में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है। गांव में स्थिति सामान्य बनी हुई है। ग्रामीणों में आरोपी के खिलाफ गुस्से के साथ मायूषी व्याप्त है।

ये भी पढ़ें:हड़ताली मोड, जेपी गंगा पथ पर वाहनों की नो एंट्री, पटना में बदली ट्रैफिक व्यवस्था

एसपी मनीष कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है। गांव में पुलिस बल की तैनाती की गयी है।

ये भी पढ़ें:बिहार के बैंकों में साइबर ठगी ने भेजे सबसे ज्यादा पैसे, ATM और चेक करते हैं यूज
अगला लेखऐप पर पढ़ें