Hindi Newsबिहार न्यूज़tumhari beti nahi milegi kidnappers threaten to girl father in bihar

'तुम्हारी बेटी नहीं मिलेगी…तुम्हें भी बर्बाद कर देंगे', बेटी को अगवा करने वालों ने पिता को दी धमकी

पिता का आरोप है कि जब वो उसके घर पर गए तो आरोपित के घर के लोगों ने गाली-गलौज की और धमकी भी दी। पिता का आरोप है कि उनसे कहा गया, 'तुम्हारी बेटी नहीं मिलेगी। तुम्हें भी बर्बाद कर देंगे।' जिसके बाद वह घर चले आए।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, जहानाबादWed, 18 Sep 2024 02:35 PM
share Share

बिहार के जहानाबाद जिले में एक छात्रा की किडनैपिंग का मामला सामन आया है। लड़की के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी गई कॉलेज गई थी और फिर बाद में उसे किडनैप कर लिया गया। शहर के जाफरगंज मोहल्ले की निवासी इस छात्रा के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी का गलत नीयत से अपहरण किया गया है। इस संबंध में लड़की के पिता ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें मोहल्ले के ही निवासी दो नामजद व उनके परिवार के लोगों को आरोपित किया है।

दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में लड़की के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि 14 सितंबर को उनका एक भाई उनकी बेटी को एसएस कॉलेज में छोड़ने गया था। बीए पार्ट - 2 से संबंधित सर्टिफिकेट कॉलेज में जमा करना था। जब शाम तक उनकी बेटी नहीं लौटी तो खोजबीन की गई। उस दौरान पता चला कि जाफरगंज के निवासी दो व्यक्ति मोहल्ले से गायब हैं।

पिता का आरोप है कि जब वो उसके घर पर गए तो आरोपित के घर के लोगों ने गाली-गलौज की और धमकी भी दी। पिता का आरोप है कि उनसे कहा गया, 'तुम्हारी बेटी नहीं मिलेगी। तुम्हें भी बर्बाद कर देंगे।' जिसके बाद वह घर चले आए। पुलिस को यह भी बताया गया है कि इसके बाद एक आरोपी का फोन आया था। उसका मोबाइल नंबर पुलिस को दिया गया है। उसने भी लड़की के बारे में धमकी दी। पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी से गलत कार्य करने के लिए या फिर उसकी हत्या करने के उद्देश्य उसका अगवा कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख