तीन साल के मासूम का चार्जर के तार से गला घोंटा, अश्लील वीडियो वायरल होने पर कत्ल
- हत्या के आरोप में पुलिस ने प्रियंका कुमारी, पिता ललन राय और मां सरस्वती देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि पड़ोस के ललन राय के घर से अक्सर झगड़ा रहता था। उनलोगों का आरोप था आपत्तिजनक वीडियो को वायरल करने में मेरे परिवार का ही हाथ है, जबकि यह बिल्कुल गलत है।

बिहार के छपरा जिले में मर्डर की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां नगरा खैरा थाना क्षेत्र के बड़ा तकिया गांव में तीन साल के मासूम की मोबाइल चार्जर के तार से गला दबा कर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों पर वीडियो वायरल किये जाने के आरोप के बाद हुए झगड़े को हत्या का कारण बताया जा रहा है। मृत आशिक कुमार जितेंद्र कुमार राय का पुत्र था। उसके दादा पुलिस राय ने बताया कि बच्चे के गायब होने पर शनिवार की शाम से उसकी तलाश की जा रही थी। उसके नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई।
इधर, हत्या के आरोप में पुलिस ने प्रियंका कुमारी, पिता ललन राय और मां सरस्वती देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि पड़ोस के ललन राय के घर से अक्सर झगड़ा रहता था। उनलोगों का आरोप था आपत्तिजनक वीडियो को वायरल करने में मेरे परिवार का ही हाथ है, जबकि यह बिल्कुल गलत है।
पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस राय को एक ही पुत्र जितेंद्र राय है। उनको भी एक ही पुत्र था, जिसकी हत्या हो गई। उन्हें दो पुत्रियां हैं। घर का चिराग बुझने से गांव में शोक का माहौल है।