तीन आरओबी, रिंग रोड,फोरलेन; मुजफ्फरपुर में नीतीश की प्रगति यात्रा, मिलेगी 450 करोड़ की सौगात
सीएम आज शहर में तीन आरओबी का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वे मधौल से मुजफ्फरपुर-बरौनी फोरलेन और मुजफ्फरपुर-पूसा रोड को क्रॉस करते हुए प्रस्तावित रिंग रोड का स्थल निरीक्षण करेंगे।
प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुजफ्फरपुर आ रहे हैं। पहले चरण में उन्हें 27 दिसम्बर को ही आना था। लेकिन पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन के कारण ऐन वक्त पर उनकी मुजफ्फरपुर और वैशाली यात्रा टल गई। सीएम आज शहर में तीन आरओबी का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वे मधौल से मुजफ्फरपुर-बरौनी फोरलेन और मुजफ्फरपुर-पूसा रोड को क्रॉस करते हुए प्रस्तावित रिंग रोड का स्थल निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा वे प्रस्तावित मुजफ्फरपुर-बरौनी फोरलेन का भी स्थल निरीक्षण करेंगे। शहर को जाम से निजात दिलाने और इसके विकास को रफ्तार देने में ये योजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी।
मुख्यमंत्री रामदयालु, गोबरसही और नारायणपुर आरओबी का शिलान्यास करने वाले हैं। ये तीनों ही जगह शहर के इंट्री प्वाइंट है, जहां हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। यहां आरओबी की मांग कई साल से हो रही थी। वहीं, उत्तर बिहार से राजधानी पटना को जोड़ने के लिए शहर के पूर्वी हिस्से में बाईपास की उम्मीद भी अब पूरी होने वाली है। सीएम मुजफ्फरपुर-हाजीपुर एनएच से मुजफ्फरपुर-दरभंगा एनएच तक शहर के पूर्वी हिस्से में प्रस्तावित रिंग रोड का स्थल निरीक्षण करेंगे। एनएचएआई के द्वारा यह निर्माण किया जाना है। एनएचएआई के सूत्रों के मुताबिक इस योजना पर करीब 1500 रुपये खर्च होंगे। इससे दरभंगा रोड के रास्ते मझौली चोरौत होते हुए नेपाल की दूरी भी इस रिंग रोड से होकर कम हो जाएगी।
कई बार बदला गया आरओबी का डिजाइन
रामदयालुनगर और गोबरसही आरओबी का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम कराएगा। रामदयालु आरओबी के लिए जमीन सहित अन्य प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, लेकिन गोबरसही आरओबी के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने सेना से एनओसी नहीं लिया है। तीन बार से अधिक आरओबी का डिजाइन भी बदला गया। जिसके बाद रेलवे ने आरओबी निर्माण के लिए स्वीकृति दी। फिलहाल सेना की ओर से एनओसी नहीं मिल सका है।
गोबरसही में बनेगा आठ सौ मीटर लंबा आरओबी
मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के गोबरसही गुमटी संख्या चार पर 150 करोड़ से करीब आठ सौ मीटर लंबा आरओबी का निर्माण होगा। वहीं, इसी रेलखंड पर 100 करोड़ की लागत से 400 मीटर से अधिक लंबा आरओबी बनेगा। इससे समस्तीपुर और हाजीपुर जाने वालों को सहुलियत होगी। वर्तमान में रामदयालुनगर और गोबरसही गुमटी पर वाहनों का दबाव रहता है। दोनों शहर के प्रमुख इंट्री प्वाइंट है। दोनों आरओबी बनने से जाम से मुक्ति मिलेगी।
सुरक्षा-यातायात में लगेंगे 1600 पुलिसकर्मी व 350 मजिस्ट्रेट
मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में 1600 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा 350 से अधिक दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। शहर के सभी चौक-चौराहे और प्रमुख मार्गों पर पुलिस की तैनाती रहेगी। सुबह पांच बजे तक सभी को तैनाती स्थल पर पहुंच जाने का निर्देश दिया गया है।
एसएसपी सुशील कुमार ने पुलिस अधिकारियों संग सुरक्षा के मुद्दे पर बैठक की। मुशहरी में कार्यक्रम स्थलों की डॉग स्क्वॉयड और बमरोधी दस्ता ने वृहत जांच की। सीएम कारकेड के अधिकारियों ने सभी रूट और कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। दोपहर दो बजे एसएसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को ब्रीफिंग दिया। शहर में तैनाती के लिए ग्रामीण इलाके से चौकीदार तक को बुलाया गया है। शहरी इलाके के आठों थाना इलाके में चौकीदार भी सड़क पर उतारे जाएंगे। मॉनिटरिंग के लिए इंस्पेक्टर से डीएसपी तक की ड्यूटी लगाई गई है।