स्थानीय कार्यकर्ताओं की सक्रियता से राष्ट्र निर्माण का सपना होता है साकार
अररिया में अभा विद्यार्थी परिषद की बैठक हुई, जिसमें कार्यकर्ताओं की भूमिका और विभागीय समन्वय पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता भोला राठौर ने की। कटिहार में हुई विभाग बैठक के मुद्दों को साझा किया गया।...

कार्यकर्ताओं की भूमिका व विभागीय समन्वय पर विस्तार पूर्वक चर्चा शहर के शिवपुरी में अभा विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अररिया की बैठक आयोजित अररिया, वरीय संवाददाता शहर के शिवपुरी स्थित परिषद कार्यालय परिसर में रविवार को अभा विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अररिया की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता परिषद के नगर सह- मंत्री भोला राठौर ने की। बैठक में 16 मई को कटिहार में संपन्न हुए विभाग बैठक में जो भी चर्चा की गई उसे परिषद सदस्यों को अवगत कराया गया। बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के प्रदेश एसएफडी प्रमुख सह सिंडिकेट सदस्य प्रोफेसर एमपी सिंह ने कहा कि कटिहार में आयोजित विभाग बैठक में कटिहार, पूर्णिया, अररिया तथा किशनगंज जिलों के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
यह बैठक संघटनात्मक मजबूती और आगामी योजनाओं के क्रियान्वयन के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। उन्होंने कहा कि बैठक में प्रवासी के रूप में राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य डॉ निधि बहुगुणा के साथ प्रदेश संगठन मंत्री राकेश मौर्या भी उपस्थित थे। एमपी सिंह ने कहा कि कटिहार विभाग बैठक में सदस्यता, इकाई पुनर्गठन, महिला सहभागिता तथा युवा नेतृत्व के महत्व पर विशेष बल दिया गया। उन्होंने कहा कि स्थानीय कार्यकर्ता ही संगठन की जड़ें मजबूत करते हैं और इन्हीं की सक्रियता से राष्ट्र निर्माण का सपना साकार होता है। बैठक में कार्यकर्ताओं की भूमिका तथा विभागीय समन्वय को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और आगे की रणनीति बनाई गई। बैठक में भोला राठौर, सचिन कुमार सिंह, मनीष कुमार, राहुल आर्यन, जितेंद्र विश्वास, सागर कुमार सुमन, करण कुमार चौहान, छोटू कुमार, संजीव कुमार, राहुल कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।