Hindi Newsबिहार न्यूज़The whole country has faith in the power of PM Modi Lalan Singh roared in Madhubani on Pahalgam attack

पीएम मोदी की शक्ति पर पूरे देश को भरोसा, पहलगाम अटैक पर मधुबनी में गरजे ललन सिंह

ललन सिंह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय आने पर उन्हें माकूल जवाब देंगे। मधुबनी के मंच से भाषण करते हुए ललन सिंह ने कहा कि पूरे देश को प्रधानमंत्री जी की शक्ति पर भरोसा है। इस घटना से विचलित हुए बगैर वे आज के कार्यक्रम में शामिल हुए।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 24 April 2025 12:07 PM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी की शक्ति पर पूरे देश को भरोसा, पहलगाम अटैक पर मधुबनी में गरजे ललन सिंह

मधुबनी की जनसभा से केंद्री ललन सिंह ने पहलगाम की आतंकी वारदात के आरोपियों को ललकारा। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय आने पर उन्हें माकूल जवाब देंगे। मधुबनी के मंच से भाषण करते हुए ललन सिंह ने कहा कि पूरे देश को प्रधानमंत्री जी की शक्ति पर भरोसा है। इस घटना से विचलित हुए बगैर वे आज के कार्यक्रम में शामिल हुए। इससे लगता है उनकी समय आने पर सबको कड़ा जवाब देंगे।

ललन सिंह ने कहा पहलगाम की घटना आतंकियों की कायराना हरकतों का नतीजा है। लेकिन केंद्र की सरकार ने एक्शन शुरू कर दिया है। देश को जल्द पता चल जाएगा कि भारत आतंकियों और उनके आकाओं से कैसे निपटता है।

ललन सिंह ने कहा कि इसके पहले पुलवामा में ऐसी ही घटना हुई थी। तब भी देश आपके साथ था और आज भी एकजुट होकर आपके साथ खड़ा है। आपकी शक्ति पर देश को पूरा भरोसा है। एक बार फिर आतंक के आकाओं को आप माकूल जवाब देंगे।

ललन सिंह ने कहा कि वित्त आयोग के सहारे बिहार के पंचायतों को सशक्त करने का काम मोदी सरकार ने किया। इससे पहले यूपीए की सरकार जितनी राशि दी जाती थी उसे आपने दस सालों के भीतर सात गुना कर दिया। पंचायती राज व्यवस्था में पारदर्शिता लाकर विकास कार्यों को गति दी। इसका पंचायतों का काफी लाभ मिला। इन प्रयासों से भारत और बिहार के गांवों की तस्वीर बदल रही है।

ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री पंचायती राज दिवस के मौके पर बिहार के एक पंचायत में आए इसके लिए आभार व्यक्त करते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें