Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi Yadav to vacate government bungalow Samrat Chaudhary housewarming on Dussehra

तेजस्वी यादव जल्द खाली करेंगे सरकारी बंगला, सम्राट चौधरी दशहरे पर करेंगे गृह प्रवेश

पटना के 5, देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी बंगले को तेजस्वी यादव जल्द खाली करेंगे। इस आवास में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी दशहरे के दिन शिफ्ट होने वाले हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSat, 7 Sep 2024 07:28 AM
share Share
Follow Us on

पटना में बिहार के उपमुख्यमंत्री के लिए नामित सरकारी बंगला जल्द खाली होगा। अभी पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इसमें रह रहे हैं। वे जल्द ही यह बंगला खाली कर अपने नए आवास में शिफ्ट हो जाएंगे। राजधानी के देशरत्न मार्ग स्थित यह बंगला मौजूदा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को आवंटित किया जा चुका है। भवन निर्माण विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सम्राट विजयादशमी यानी दशहरे के मौके पर इस घर में प्रवेश करेंगे।

राज्य में महागठबंधन की सरकार के दौरान तत्कालीन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को यह बंगला आवंटित किया गया था। हालांकि, इस साल सत्ता परिवर्तन हुआ और सूबे में फिर से एनडीए की सरकार बन गई। इ्सके बाद तेजस्वी नेता प्रतिपक्ष बन गए। वहीं, बीजेपी के सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया गया।

ये भी पढ़ें:Fact Check: क्या लालू-तेजस्वी से मिलने राबड़ी देवी के आवास गए थे नीतीश कुमार?

विभागीय सूत्रों के अनुसार पटना में पांच, देशरत्न मार्ग का सरकारी आवासीय परिसर आधिकारिक रूप से उप मुख्यमंत्री के नाम पर निर्धारित है। यानी कि राज्य का डिप्टी सीएम जो होगा, उसे यह बंगला मिलेगा। तेजस्वी के डिप्टी सीएम पद से हटने के बाद उन्हें यह बंगला खाली करना पड़ रहा है। वे भवन निर्माण विभाग द्वारा पोलो रोड पर पूर्व में आवंटित सरकारी आवास में रहेंगे। वहीं, मौजूदा सरकार में दो डिप्टी सीएम हैं, ऐसी स्थिति में पहले स्थान पर मौजूद उपमुख्यमंत्री को देशरत्न मार्ग वाले बंगले का आवंटन किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें