Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi yadav shared video of man dead in custody and targets cm nitish kumar

हाजत में युवक की हत्या की गई, VIDEO शेयर कर बोले तेजस्वी - नीतीश कुमार अचेतन अवस्था में हैं

  • इस वीडियो को शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा, ‘मुजफ्फरपुर के काँटी थाना के हाजत में एक युवक की हत्या कर दी गयी है। बिहार में सत्ता संपोषित और सत्ता संरक्षित अपराधियों एवं प्रशासन द्वारा आम नागरिकों की हत्या एक नया नॉर्म बनता जा रहा है। बिहार में पुलिस रक्षक नहीं भक्षक बन गयी है।'

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 7 Feb 2025 12:12 PM
share Share
Follow Us on
हाजत में युवक की हत्या की गई, VIDEO शेयर कर बोले तेजस्वी - नीतीश कुमार अचेतन अवस्था में हैं

कांटी थाने के हाजत में गिरफ्तार युवक की मौत के बाद इलाके के लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश चरम पर है। इस बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस की कस्टडी में एख शख्स की मौत हुई है। कांटी थाना इलाके में हंगामे से संबंधित यह वीडियो है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कांटी थाने में कई लोग हंगामा और तोड़फोड़ कर रहे हैं। कुछ पुलिसकर्मी भी वहां नजर आ रहे हैं। थाना परिसर में काफी शोर और हंगामा हो रहा है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा, ‘मुजफ्फरपुर के काँटी थाना के हाजत में एक युवक की हत्या कर दी गयी है। बिहार में सत्ता संपोषित और सत्ता संरक्षित अपराधियों एवं प्रशासन द्वारा आम नागरिकों की हत्या एक नया नॉर्म बनता जा रहा है। बिहार में पुलिस रक्षक नहीं भक्षक बन गयी है। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार अचेतन अवस्था में है। उन्हें कुछ नहीं पता कब, क्यों, कैसे, कौन किसलिए, क्या सब हो रहा है? बिहार में प्रतिदिन सैकड़ों हत्याएं हो रही हैं।’

ये भी पढ़ें:तेजस्वी ने दिखाया लूटपाट का VIDEO, नीतीश सरकार को घेर कसा तंज

बता दें कि हाजत में युवक की मौत के बाद बड़ी संख्यामें आसपास के गांव के लोग थाने के सामने जुट गए थे। घटना के बाद शाम तीन बजे तक थाना के गेट पर पुलिस जवानों से धक्का-मुक्की चलती रही। इस दौरान भीड़ ने पुलिस के दलाल के आरोप में तीन लोगों को पकड़कर धुनाई कर दी। भीड़ में शामिल महिलाएं भी मुखर थीं। महिलाओं ने कहा अक्सर रात में छापेमारी के नाम पर पुलिस घुस जाती है। आरोप लगाया कि कांटी पुलिस कई निर्दोष युवकों को हथियार सटाकर जेल भेज चुकी है। शिवम को रुपये नहीं मिलने पर मारा होगा।

कई लोगों ने कहा कि देखिएगा सारा मामला कुछ दिनों में ही कैसे कागज के पुलिंदे में दब जायेगा। तीन-तीन डीएसपी और महिला पुलिसकर्मी भीड़ को थाने में घुसने से रोकने के प्रयास में जुटे रहे। स्थानीय जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता तक लोगों को समझाने व थाने में तोड़फोड़ करने से रोकते रहे।

ये भी पढ़ें:पटना में कारोबारी से 1 करोड़ रंगदारी की डिमांड, 15 दिनों की मोहलत और धमकी
ये भी पढ़ें:गेहुमन सांप को पकड़ गांव में घूमता रहा, डंसने से मौत; VIDEO बनाते रहे लोग

मुआवजे की मांग

बता दें कि पूर्व आईटी मंत्री सह विधायक इसराइल मंसूरी ने आनंद कुमार झा उर्फ शिवम की मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि परिवार को सरकार समुचित मुआवजा दे। प्रशासन हाजत में मौत की निष्पक्ष जांच व दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे। भाजपा के मुजफ्फरपुर पश्चिमी जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी, प्रमुख कृपाशंकर शाही, जदयू अध्यक्ष महेश प्रसाद साह, नगर परिषद सभापति दिलीप कुमार, उपसभापति अजय गुप्ता, हैदर आजाद, पूर्व उपप्रमुख विपिन झा, जदयू नेता सौरभ कुमार साहेब आदि ने शिवम के परिजनों को सांत्वना दी।

ये भी पढ़ें:हिंदुओं के शव जलाने में दिक्कत, मुर्दों के लिए कहां जिंदा लोग कर रहे अनशन
अगला लेखऐप पर पढ़ें