Hindi Newsबिहार न्यूज़one crore ransom demand from textile merchant of patna khetan market

पटना में कारोबारी से 1 करोड़ रंगदारी की डिमांड, 15 दिनों की मोहलत और हत्या की धमकी

  • केस दर्ज होने के बाद अब पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि एक रजिस्ट्री डाक के जरिए कारोबारी के पते पर रजिस्ट्री भेज कर यह रंगदारी मांगी गई है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 7 Feb 2025 10:06 AM
share Share
Follow Us on
पटना में कारोबारी से 1 करोड़ रंगदारी की डिमांड, 15 दिनों की मोहलत और हत्या की धमकी

बिहार की राजधानी पटना में बदमाशों ने एक कपड़ा कारोबारी से रंगदारी की डिमांड कर सनसनी फैला दी है। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि एक कपड़ा कारोबारी से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। पटना के चर्चित खेतान मार्केट के कारोबारी से यह डिमांड की गई है। इसके साथ ही रंगदारी की रकम नहीं देने पर उन्हें तथा उनके बच्चे को मारने की धमकी दी गई है। खेतान मार्केट के कपड़ा कारोबारी अजय कुमार मोर से यह रंगदारी मांगे जाने के बाद से सनसनी फैल गई है। इधर सहमे व्यापारी ने पटना के पीरबहोर थाने में FIR दर्ज करवाई है।

केस दर्ज होने के बाद अब पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि एक रजिस्ट्री डाक के जरिए कारोबारी के पते पर रजिस्ट्री भेज कर यह रंगदारी मांगी गई है। कारोबारी अजय कुमार मोर को 15 दिनों की मोहलत दी गई है। जो लिफाफा कारोबारी को भेजा गया है उसपर दानापुर के रहने वाले राजीव कुमार का नाम लिखा गया है।

ये भी पढ़ें:हिंदुओं के शव जलाने में दिक्कत, मुर्दों के लिए कहां जिंदा लोग कर रहे अनशन
ये भी पढ़ें:राम मंदिर की पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल का निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस

रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि इस लिफाफे पर दो मोबाइल नंबर भी दर्ज है। यह भी बताया जा रहा है कि इस पत्र के साथ सेंट्रल बैंक का एक ब्लैंक चेक और कुछ डाक टिकट भी भेजे गए हैं। बहरहाल अभी इस मामले में जांच-पड़ताल जारी है।

ये भी पढ़ें:तेजस्वी ने दिखाया लूटपाट का VIDEO, नीतीश सरकार को घेर कसा तंज
ये भी पढ़ें:भ्रष्ट अफसरों पर प्रहार, मुख्य जांच आयुक्त निदेशालय का गठन; यूं करेगा काम
अगला लेखऐप पर पढ़ें