Hindi Newsबिहार न्यूज़Living people are doing hunger strike for dead bodies graveyard in nalanda

हिंदुओं के शव जलाने में हो रही दिक्कत, बिहार में कहां मुर्दों के लिए जिंदा लोग कर रहे आमरण अनशन

  • शमशान घाट की जमीन पर कब्जा किए जाने की वजह से हिंदुओं की डेड बॉडी को जलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि शमशान के आसपास जबरन जमीन पर कब्जा कर यहां कई लोगों को बसाया गया है और शव जलाने पर यह लोग इसका विरोध करते हैं।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 7 Feb 2025 09:41 AM
share Share
Follow Us on
हिंदुओं के शव जलाने में हो रही दिक्कत, बिहार में कहां मुर्दों के लिए जिंदा लोग कर रहे आमरण अनशन

बिहार में भू माफियाओं का मनोबल इतना बढ़ गया है कि यहां जिंदा लोगों को मुर्दों के लिए आमरण अनशन करने की नौबत आ गई है। जी हां, बिहारशरीफ से यह हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि यहां शमशान बचाओ आंदोलन समिति ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। अनशन पर बैठे लोगों का दावा है कि यहां जमीन माफियाओं ने शमशान की जमीन पर ही कब्जा कर लिया है।

शमशान घाट की जमीन पर कब्जा किए जाने की वजह से हिंदुओं की डेड बॉडी को जलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि शमशान के आसपास जबरन जमीन पर कब्जा कर यहां कई लोगों को बसाया गया है और शव जलाने पर यह लोग इसका विरोध करते हैं।

ये भी पढ़ें:तेजस्वी ने दिखाया लूटपाट का VIDEO, नीतीश सरकार को घेर कसा तंज
ये भी पढ़ें:राम मंदिर की पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल का निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस

शहर के अस्पताल चौक पर इमादपुर मोहल्ले के लोग श्मशान घाट पर अवैध कब्जा हटाने और सड़क निर्माण की मांग को लेकर गुरुवार से बेमियादी धरना पर बैठे गए हैं। धरने में शामिल जतन राव आर्य ने बताया कि कुछ लोगों ने श्मशान घाट की जमीन पर कब्जा कर लिया है। इससे शव जलाने में दिक्कत हो रही है। इस बारे में कई बार प्रशासन से शिकायत की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

आमरण अनशन पर बैठे लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी इस समस्या के बारे में बताया गया था, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला। इसके अलावा मोहल्ले के लोग रविदास टोला प्राथमिक विद्यालय तक सड़क बनवाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जातीं, तब तक धरना जारी रहेगा। धरने में रावेंद्र दास, बाढ़ू दास, कमल प्रकाश, रामवचन दास, आनंद कुमार आदि लोग भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:पटना के 2 घूसखोर दारोगा, पहले चोर को पकड़ लूटी वाहवाही; शाम में रिश्वत लेते धराए
ये भी पढ़ें:शराबबंदी कानून में जब्त SUV का यूज करने लगे थानाध्यक्ष, कार मालिक ने कर दिया केस
अगला लेखऐप पर पढ़ें