Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi Yadav says when Nitish Kumar was nothing Lalu had become MLA MP

जब नीतीश कुछ नहीं थे, तब भी लालू विधायक-सांसद बन गए थे; अब तेजस्वी ने सीएम को सुनाया

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार जब कुछ नहीं थे, तब भी लालू प्रसाद विधायक और सांसद बन गए थे। दो बार आरजेडी ने नीतीश को सीएम बनाया। उनकी पार्टी जेडीयू को भी हमने बचाया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाWed, 5 March 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
जब नीतीश कुछ नहीं थे, तब भी लालू विधायक-सांसद बन गए थे; अब तेजस्वी ने सीएम को सुनाया

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। एक दिन पहले दोनों के बीच विधानसभा के अंदर हुई तीखी नोंकझोंक के बाद अब सदन के बाहर भी इसकी धमक देखने को मिल रही है। सीएम नीतीश द्वारा ‘लालू यादव को सीएम बनाने’ का दावा किए जाने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार कुछ भी नहीं थे, तब भी लालू यादव दो बार विधायक और एक बार सांसद बन चुके थे।

विधानसभा परिसर में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को जमकर सुनाया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने तो कितने मुख्यमंत्री बनाए और प्रधानमंत्री तक बनाया। उनकी बात को रहने दीजिए। हमने दो बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया। हमने उनकी पार्टी जेडीयू को भी बचाया। दूसरी ओर, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी सीएम नीतीश पर जमकर तंज कसा। विधान परिषद के बाहर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सब कुछ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी के आने के बाद ही देश और बिहार में हुआ है।

ये भी पढ़ें:ई बच्चा है, तुम्हारे पिता को हम ही मुख्यमंत्री बनाए थे; तेजस्वी पर उखड़े नीतीश

इधर, तेजस्वी यादव के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बोलने वाले कुछ भी बोलते हैं। लेकिन, बिहार और देश की जनता यह पूरी तरह से जानती है कि लालू प्रसाद यादव को नेता विरोधी दल बनाने से लेकर मुख्यमंत्री बनाने तक में नीतीश कुमार की भूमिका अहम रही है। खुद तेजस्वी यादव भी नीतीश कुमार के कारण ही दो बार उपमुख्यमंत्री बन सके।

अगला लेखऐप पर पढ़ें