Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi Yadav leaving Raghopur before Amit Shah announcement Nityanand Rai big claim

राघोपुर छोड़ रहे तेजस्वी यादव, अमित शाह की शंखनाद से पहले नित्यानंद राय का बड़ा दावा

  • नित्यानंद राय ने दावा किया है कि तेजस्वी इस बार राघोपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगे। वे अपना विधानसभा क्षेत्र छोड़ रहे हैं। तेजप्रताव यादव पहले ही हसनपुर छोड़कर मुकेश रौशन के क्षेत्र महुआ से मैदान में उतरने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 30 March 2025 09:15 AM
share Share
Follow Us on
राघोपुर छोड़ रहे तेजस्वी यादव, अमित शाह की शंखनाद से पहले नित्यानंद राय का बड़ा दावा

चुनावी साल में बिहार की राजनीति चरम पर है। सभी पार्टियों का जोश हाई है। केंद्रीय गृहमंत्री और चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी का उत्साह दोगुना हो गया है। दिल्ली में लालू पर जेपी नड्डा के हमले के बाद केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने दावा किया है कि तेजस्वी इस बार राघोपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगे। वे अपना विधानसभा क्षेत्र छोड़ रहे हैं। तेजप्रताव यादव पहले ही हसनपुर छोड़कर मुकेश रौशन के क्षेत्र महुआ से मैदान में उतरने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।

अमित शाह की गोपालगंज की सभा की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे नित्यानंद राय ने कहा कि राघोरपुर की जनता इस बार तेजस्वी यादव को वोट नहीं दे रही है। हार के भय से वे अपना चुनावी क्षेत्र बदलने की तैयारी में हैं।

ये भी पढ़ें:अमित शाह भरेंगे हुंकार, गोपालगंज में रैली;डेढ़ लाख लोगों के आने का अनुमान

उन्होंने कहा कि अमित शाह के दौरे से तेजस्वी यादव घबराहट में आ गए हैं। वे परिवारवाद और भ्रष्टाचार के उदाहरण बन चुके हैं। उनके माता पिता के राज में बिहार जंगलराज बन गया था। जनता इसे फिर से आने देना नहीं चाहती है।

ये भी पढ़ें:5 साल में बाढ़मुक्त होगा बिहार, पटना में बोले अमित शाह; BJP नेताओं को दिए टिप्स

नीतीन नवीन ने कहा कि अमित शाह जी जब भी बिहार दौरे पर आते हैं तो कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ जाता है। सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में वे बिहार को बहुत कुछ सौगात देने वाले हैं।

वहीं राजद और कांग्रेस ने अमित शाह के बिहार दौरे निशाना साधा है। राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि केंद्र सरकार के स्तर से बिहार को जो राशि मिलना चाहिए वह नहीं मिल रही है। महंगाई पर लगाम नहीं है और भ्रष्टाचार को शिष्टाचार का रूप दे दिया गया है।

ये भी पढ़ें:अमित शाह ऐलान कर दें... बिहारी युवाओं के पलायन को लेकर पीके ने कर दी बड़ी मांग

कांग्रेस प्रवक्ता स्नेहाशीष वर्धन ने कहा है कि बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार सचेत नहीं है। बिहार में बाढ़ को लेकर केंद्र सरकार जुमलेबाजी से ज्यादा कुछ नहीं किया जा रहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें