Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi repeated Lalu feat Sanjay Jha got angry after calling him Mithilaanchal also reminded him of Maithili

तेजस्वी ने लालू का कारनामा दोहराया; मिथिलांचल कहने से भड़के संजय झा, मैथिली की भी याद दिलाई

नेता प्रतिपक्ष के मिथिला को मिथिलांचल कहने पर जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भड़के हुए हैं। उन्होने कहा कि लालू परिवार के डीएनए में मिथिला का अपमान है। और तेजस्वी अपने पिता को कारनामे को दोहरा रहे हैं। ये मिथिला को विभाजित करने की साजिश है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSat, 14 Sep 2024 01:02 PM
share Share

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने मिथिला को मिथिलांचल कहने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आरजेडी चीफ लालू यादव की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि मिथिला एक वृहत क्षेत्र है, जिसका विस्तार देश की सीमा से पार तक है। मिथिला की अपनी ऐतिहासिक विरासत रही है। उन्होंने कहा है कि लालू परिवार के डीएनए में ही मिथिला का अपमान है। तेजस्वी यादव ने भी अपने पिता के कारनामे को दोहराया है। वो मिथिला को मिथिलांचल कह कर एक छोटे से क्षेत्र में सीमित और विभाजित करने की साजिश रच रहे हैं, जो पूरा नहीं होगा।

संजय कुमार झा ने कहा कि तेजस्वी यादव के पिता लालू यादव के कार्यकाल में ही मैथिली भाषा को अपमानित करते हुए इसे बीपीएससी से बाहर कर दिया गया था। लेकिन नीतीश कुमार ने जब 2005 में बिहार की कमान संभाली, तब उन्होंने बीपीएससी में दोबारा शामिल करके मैथिली को न सिर्फ उसका हक दिलाया, बल्कि उचित सम्मान भी दिया।

इतना ही नहीं, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में रेल मंत्री रहते हुए नीतीश कुमार ने कोसी नदी पर महासेतु बनवाकर 1934 के भूकंप में दो हिस्सों में बंट चुके मिथिला का एकीकरण किया। उनकी ही पहल पर उस समय अटल बिहारी वाजपेयी ने मैथिली को संविधान की अष्टम अनुसूची में शामिल करने की घोषणा की थी।

ये भी पढ़े:तेजस्वी का बड़ा वादा, सरकार बनी तो मिथिलांचल के विकास के लिए बनाएंगे MDA

आपको बता दें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दरभंगा में कार्यकर्ता संवाद यात्रा के दौरान कहा था कि अगर हमारी सरकार आई तो मिथिलांचल के विकास के लिए मिथिलांचल विकास प्राधिकरण का गठन करेंगे। ताकि मिथिलांचल में आने वाले जिलों का विकास हो सकेगा।

इस दौरान एनडीए पर हमला बोलते हुए कहा कि मिथिलांचल क्षेत्र में एनडीए के कई सांसद और विधायक हैं। बावजूद इसके इस क्षेत्र का विकास नहीं हो सका है। जलजमाव यहां एक बड़ी समस्या है। तेजस्वी यादव के मिथिला को मिथिलांचल कहने पर जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भड़के हुए है। और इस मामले पर तेजस्वी समेत लालू यादव को भी लपेट लिया है। वैसे बिहार की राजनीति में इन दिनों जेडीयू और आरजेडी की जुबानी जंग काफी तेज हो गई है।

ये भी पढ़े:कोहली मेरी कप्तानी में खेले, मैं अच्छा था पर.. तेजस्वी ने किया खुलासा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें