Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi Yadav reveals he was good cricketer Virat Kohli played under his captaincy

विराट कोहली मेरी कप्तानी में खेले, मैं अच्छा क्रिकेटर था लेकिन... तेजस्वी यादव ने किया बड़ा खुलासा

विराट कोहली ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह बहुत अच्छे क्रिकेटर थे। आज की टीम इंडिया में कई खिलाड़ी उनके बैचमेट्स हैं। विराट कोहली भी उनकी कप्तानी में खेले थे, लेकिन वे इन बातों का जिक्र नहीं करते हैं।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 03:28 AM
share Share

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के चर्चित नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली एक समय में उनकी कप्तानी में खेलते थे। भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी उनके बैचमेट्स हैं। तेजस्वी ने दावा किया कि वह बहुत अच्छे क्रिकेटर थे, लेकिन इसका वे जिक्र नहीं करते हैं। उनके पैर के दोनों लिगामेंट टूट गए तो उन्हें क्रिकेट छोड़ना पड़ा।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा किया। बता दें कि राजनीति में आने से पहले तेजस्वी एक क्रिकेटर थे। हालांकि, राजनीति के मैदान में उन्होंने जो सफलता हासिल की, वो क्रिकेट ग्राउंड में नहीं पा सके। वे एक रणजी मैच खेल चुके हैं। आईपीएल में 2008 से लेकर चार सीजन तक वे दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा रहे, मगर कभी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।

तेजस्वी यादव की शुरुआत से क्रिकेट खेलने में रुचि थी। उन्होंने बचपन से ही क्रिकेट की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। जब उनके पिता लालू प्रसाद यादव केंद्र में रेल मंत्री बने, उसी दौरान तेजस्वी का भी क्रिकेट करियर शुरू हुआ। हालांकि, अपने छोटे से करियर में उन्होंने महज 37 रन बनाए और एक विकेट लिया। वह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी थे।

ये भी पढ़े:सरकार बनी तो बिहार में 200 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे, तेजस्वी यादव ने वादा दोहराया

तेजस्वी यादव दिल्ली की अंडर-17 और अंडर -19 क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे थे। उस समय वे विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलते थे। दिल्ली की अंडर 15 टीम में वे विराट के कप्तान रहे थे। 2008 में अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें भारतीय टीम में स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर रख गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें