Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़job fair in dehradun employment fair will be held in dehradun on 5 october says officials

बिना सिफारिश आप भी पा सकतें हैं अच्छी कंपनियों में नौकरी, 75 हजार रुपये महीने तक होगी सैलरी

एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार लोगों के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड के देहरादून में सेवायोजन विभाग की ओर से 5 अक्टूबर को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न सेक्टरों की 40 से अधिक कंपनियां करीब एक हजार पद भरेंगी।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 20 Sep 2024 08:53 AM
share Share
Follow Us on

एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार लोगों के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड के देहरादून में सेवायोजन विभाग की ओर से 5 अक्टूबर को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य समेत विभिन्न सेक्टरों की 40 से अधिक कंपनियां करीब एक हजार पद भरेंगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में फार्मा, मैन्युफेक्चरिंग, हॉस्पिटैलिटी, सिक्योरिटी, हेल्थ, सर्विस, सेल्स, मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार का मौका मिलेगा। निजी कंपनियां आठवीं पास से लेकर स्नातकोत्तर तक योग्यता के हिसाब से रोजगार मुहैया कराएंगी। युवाओं के पास 10 हजार से 75 हजार मासिक मानदेय की नौकरी पाने का अवसर होगा।

ऑफलाइन होंगे रजिस्ट्रेशन : अजय सिंह ने यह भी बताया कि इंटरव्यू लेने वाली अधिकतर कंपनियां चयनित अभ्यर्थियों को देहरादून में ही प्लेसमेंट देंगी। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑफलाइन है। अभ्यर्थियों को सेवायोजन कार्यालय आकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बाहरी जिलों के अभ्यर्थी मेले के दिन भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

शर्त और जरूरी दस्तावेज

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इस मेले में वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, जो पहले से सेवायोजन विभाग में पंजीकृत हों। अभ्यर्थियों को अपना बायोडाटा, मूल प्रमाणपत्र और फोटोकॉपी, सेवायोजन का रजिस्ट्रेशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और आईडी प्रूफ भी अपने साथ लाना होगा।

देहरादून के क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने कहा, ''सेवायोजन विभाग की ओर से दून में युवाओं के लिए समय-समय पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, ताकि वे आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें।''

खाली पदों पर डीपीसी की मांग उठाई

वहीं, दूसरी ओर उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन ने सीजीएम नीलिमा गर्ग को ज्ञापन सौंपकर खाली पदों पर प्रमोशन की मांग की। महामंत्री श्याम सिंह नेगी ने कहा कि खाली पदों पर प्रमोशन में देरी न की जाए। जिन कर्मचारियों का मानदेय स्वीकृत नहीं हुआ है, उसे मंजूरी दी जाए। विभागीय ढांचे में पद बढ़ाए जाएं। आईटीआई पम्प चालक को तृतीय श्रेणी में पदोन्नति का लाभ दिया जाए। कर्मचारियों को 1996 से सेवा लाभ मिले। इस दौरान शिशुपाल रावत, जीवानंद भट्ट, सम्पूर्ण सिंह गुसाईं, सतीश पारछा, चंद्र सिंह मौजूद रहे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें