Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi big promise for 2025 if government is formed then MDA will be formed for the development of Mithilanchal

तेजस्वी का 2025 के लिए बड़ा वादा, सरकार बनी तो मिथिलांचल के विकास के लिए बनाएंगे MDA

आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने 2025 के मद्देनजर बड़ा वादा किया है। दरभंगा में कार्यकर्ता संवाद यात्रा के दौरान उन्होने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी को मिथिलांचल के विकास के लिए मिथिलांचल विकास प्राधिकरण का गठन करेंगे।

sandeep हिन्दुस्तान, पटना, अनिरबन गुहा राय, एचटीFri, 13 Sep 2024 11:35 PM
share Share

आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इन दिनों कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर निकले हए हैं। इस बीच दरभंभा में बड़ा वादा करते हुए उन्होने कहा कि अगर हमारी पार्टी (आरजेडी) के नेतृत्व वाली सरकार बनती है, तो मिथिला के विकास के लिए मिथिलांचल विकास प्राधिकरण (एमडीए) का गठन किया जाएगा। कार्यकर्ता संवाद यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि वो मिथिलांचल क्षेत्र में ज्वलंत मुद्दों के बारे में लोगों से फीडबैक ले रहे थे, आखिर कैसे मौजूदा सांसदों और विधायकों के बड़े दावों के बावजूद दरभंगा शहर को जलजमाव का सामना करना पड़ रहा है।

मिथिलांचल क्षेत्र से एनडीए के बहुत सारे सांसद और विधायक हैं, लेकिन जनता को जलजमाव, जैसी तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अगर जनता हमें वोट देती है, और हम सत्ता में आते हैं तो मिथिलांचल के जिलों की प्रगति और विकास के लिए मिथिलांचल विकास प्राधिकरण (MDA)बनाएंगे।

इससे पहले, तेजस्वी कह चुके हैं कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो राज्य के हर घर को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देगी। उन्होंने बिजली पर ज्यादा बिल वसूलने और प्री-पेड मीटरों में खामियों को दूर करने में कथित रूप से विफल रहने के लिए नीतीश सरकार की आलोचना की थी।

ये भी पढ़ें:सरकार बनी तो बिहार में 200 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे, तेजस्वी यादव ने वादा दोहराया

वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरन तेजस्वी ने उत्पाद शुल्क नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई जमानत का भी स्वागत किया। और कहा कि हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल को साजिश और विपक्षी नेताओं के खिलाफ भाजपा की प्रतिशोध की राजनीति के तहत फंसाया गया है।

तेजस्वी यादव ने जांच एजेंसियों पर सत्तारूढ़ भाजपा के इशारे पर काम करने का भी आरोप लगाया और कहा कि इस मामले पर शीर्ष अदालत ने भी कड़ी टिप्पणियां की हैं। और कई बार संघीय जांच एजेंसियों की उनके कामकाज के तरीके के लिए खिंचाई की है। भाजपा नेताओं को उन टिप्पणियों को पढ़ना चाहिए। भाजपा एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी नेताओं को डराती रही है और यह हर कोई जानता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें