58.62 करोड़ विकास कार्य पर किए जाएंगे खर्च
नर्मिली नगर पंचायत कार्यालय में एक बोर्ड बैठक हुई, जिसमें केवल 5 वार्ड पार्षद ही मौजूद थे। मुख्य पार्षद दुलारी देवी की अध्यक्षता में बजट 58 करोड़ 62 लाख 15 हजार 625 रुपए का अनुमानित किया गया। वार्ड...

नर्मिली, हिटी। नगर पंचायत कार्यालय में गुरुवार को बोर्ड की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद दुलारी देवी ने की। बैठक में अनुमानित बजट सहित नगर के विकासात्मक कार्यों पर चर्चा हुई। बैठक में 12 वार्ड पार्षदों में सर्फि 5 वार्ड पार्षद ही मौजूद थे, जबकि बजट से संबंधित बैठक में मुख्य पार्षद एवं उपमुख्य पार्षद को छोड़कर 7 वार्ड पार्षदों का उपस्थित रहना आवश्यक था। बैठक में वत्तिीय वर्ष 2025-26 से संबंधित अनुमानित बजट 58 करोड़ 62 लाख 15 हजार 625 रुपए का बताया गया। इस पर वार्ड पार्षदों को विचार करने के लिए बजट की कॉपी दी गई है। इसके अलावा बैठक में वार्ड पार्षदों ने अपने वार्डों की समस्याओं से भी अवगत कराया। शहर की साफ-सफाई का मुद्दा उठाते हुए बोर्ड की बैठक हर महीने कराने की बात कही गई। बैठक में ईओ शशिकांत कुमार, उपमुख्य पार्षद ललिता देवी, वार्ड पार्षद रंजीत नायक, निशांत जैन, माको देवी, अरविंद कुमार, वष्णिु देव महतो थे।
बिना कोरम पूरा किए ही की गई बैठक: वार्ड पार्षद अनिल कुमार साह ने बताया कि बिना कोरम पूरा किए ही नगर पंचायत द्वारा बैठक की गई है। बजट से संबंधित बैठक में 12 वार्ड पार्षदों में 7 वार्ड पार्षदों की उपस्थिति अनिवार्य है, बावजूद इसके पांच वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में ही बैठक कर ली गई। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री का मधुबनी जिले के झंझारपुर में सरकारी कार्यक्रम के दौरान आगमन था। प्रधानमंत्री के आगमन के दिन ही बैठक करना कहीं ना कहीं बड़ी लापरवाही का संकेत देता है। उन्होंने कहा कि वह नगर पंचायत से प्रधानमंत्री के आगमन के दिन बैठक स्थगित करने की मांग भी की थी। वार्ड पार्षद रामराजी कुमारी, करश्मिा कुमारी, सावत्रिी देवी ने बताया कि बिना कोरम पूरा किए ही बजट से संबंधित बैठक की गई है जो नियम के विरुद्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।