Hindi Newsबिहार न्यूज़Sub Inspector commits suicide in Jehanabad body found hanging in the room This was the reason

जहानाबाद में दारोगा ने की खुदकुशी, कमरे में फंदे से लटका मिला शव, सामने आई ये वजह

जहानाबाद के बराबर थाना परिसर के ही क्वार्टर में दारोगा परमेश्वर पासवान ने खुदकुशी कर ली। वो कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। कमरे में उनका शव फंदे से लटका मिला। जिसके बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।

sandeep हिन्दुस्तान, निज प्रतिनिधि, जहानाबादMon, 21 April 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
जहानाबाद में दारोगा ने की खुदकुशी, कमरे में फंदे से लटका मिला शव, सामने आई ये वजह

जहानाबाद जिले के बराबर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर परमेश्वर पासवान ( 55 वर्ष ) ने सोमवार की दोपहर थाने के क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव बराबर थाना परिसर में ही उनके क्वार्टर के कमरे से लटकी हालत में मिला। मृतक सुपौल जिला के राघोपुर थाना अंतर्गत सातनपट्टी गांव के निवासी थे। जहानाबाद पुलिस प्रशासन के द्वारा इस घटना की सूचना पाकर उनके परिजन यहां पहुंच रहे हैं।

इस घटना की सूचना पाकर एसपी अरविंद प्रताप सिंह और एसडीपीओ - 2 घोसी संजीव कुमार ने बराबर थाने में जाकर मामले की तहकीकात की। शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की गई। बताया गया है कि कैंसर बीमारी से ग्रसित रहने के कारण दारोगा परमेश्वर मानसिक तनाव में थे, और इसी कुंठा में उन्होंने ये कदम उठाया। सब इंस्पेक्टर के द्वारा सुसाइड किए जाने की खबर से पुलिस प्रशासन में अफरा तफरी मच गई। एसपी और एसडीपीओ समेत अन्य पुलिसकर्मियों में शोक छा गया। बराबर थाने से लौटने के बाद एसपी ने बताया कि परमेश्वर पासवान करीब एक साल से बराबर थाने में पदस्थापित थे।

ये भी पढ़ें:पटना से लापता छात्रा का मुंगेर में मर्डर! रेल ट्रैक पर मिला शव, सदमे में परिवार
ये भी पढ़ें:पटना में छात्रा ने क्यों खत्म कर ली अपनी जिंदगी, किराये के मकान में सुसाइड

उनको आंत का कैंसर था, मुंबई में भी उन्होने इलाज कराया था। इस दौरान काफी रुपए भी खर्च हुए थे। जिसके चलते वो डिप्रेशन में थे। इलाज कराने के लिए साल 2024 के अगस्त महीने से करीब पांच महीने तक वो अवकाश पर भी रहे थे। सोमवार को अपराह्न में उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शाम करीब चार बजे उनके द्वारा आत्महत्या किये जाने का हल्ला हुआ। पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारी थाने में जाकर तहकीकात की। इस मामले में अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें