Hindi Newsबिहार न्यूज़mourning in the celebration of New Year Nitish and Sonu died on a picnic in Bihar the third survived by jumping from Bridge

नववर्ष के जश्न में मातमः बिहार में पिकनिक पर निकले नीतीश और सोनू की दर्दनाक मौत, जान पर खेल 1 बचा

तीनों मानसी-सहरसा रेलखंड के रेलवे पुल नंबर 51 से होकर गुजर रहे थे। इसी दौरान सहरसा की ओर जा रही जानकी एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। ट्रेन देखकर तीनों घबरा गए क्योंकि बचने के लिए पुल पर जगह नहीं थी।

Sudhir Kumar हिंदुस्तान, खगड़ियाSun, 1 Jan 2023 02:27 PM
share Share

बिहार के खगड़िया में नये साल पर पिकनिक मनाने जा रहे दो किशोरों की दर्दनाक मौत हो गई। एक तीसरे लड़के ने जैसे तैसे अपनी जान बताई। घटना मानसी-सहरसा रेलखंड पर रविवार की है। नववर्ष के जश्न के बीच  दोनों के परिवार में कोहराम मच गया मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

दोनों मृतक और घायल जिले के मानसी थानान्तर्गत बलहा गांव के रहने वाले  बताए जा रहे हैं। मृतक की पहचान बलहा निवासी हीरा रजक के 15 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार और योगी शर्मा के 17 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है। जबकि घायल बलहा गांव के ही मनोज का पुत्र अमन कुमार बताया जा रहा है। उसकी हालत ठीक नहीं है। अमन का इलाज स्थानीय स्तर पर नीजी डॉक्टर की देखरेख में चलर रहा है। 

 घटना के संबंध में मिली जानकारी मिली है कि तीनों दोस्त नववर्ष के मौके पर धमारा घाट स्थित माता कात्यायनी मंदिर पिकनिक मनाने जा रहे थे। पैदल जाने के दौरान तीनों  मानसी-सहरसा रेलखंड के रेलवे पुल नंबर 51 से  होकर गुजर रहे थे। इसी दौरान सहरसा की ओर जा रही जानकी एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। ट्रेन देखकर तीनों घबरा गए क्योंकि बचने के लिए पुल पर जगह नहीं थी।  देखते देखते दो किशोर नीतीश और सोनू ट्रेन की चपेट में आ गए। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। उनके साथ चल रहा अमन ने जानपर खेलकर पुल से छलांग लगा दी। इस तरह वह खुद को बचाने में कामयाब रहा।

 

अमन ने ही इसकी जानकारी गांव वालों को दी। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर मानसी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा।  वहां से उसे नीजी अस्पताल में ले जाया गया।  थानाध्यक्ष नीलेश कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें