Hindi Newsबिहार न्यूज़Four children including three children of the same family drowned in Sitamarhi drowned in deep water while bathing in Bokhara

सीतामढ़ी में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्‍चों सहित चार की मौत, बोखड़ा में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में जाने से डूबे

सीतामढ़ी जिले में सोमवार को डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित चार की मौत हो गई। बोखड़ा की खड़का बसंत उत्तरी पंचायत के नया टोला में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की जान गई। वहीं,...

Abhishek Kumar बोखड़ा (सीतामढ़ी)। एक संवाददाता, Tue, 25 Aug 2020 11:19 AM
share Share
Follow Us on

सीतामढ़ी जिले में सोमवार को डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित चार की मौत हो गई। बोखड़ा की खड़का बसंत उत्तरी पंचायत के नया टोला में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की जान गई। वहीं, रुन्नीसैदपुर के इब्राहितमपुर गांव के राजेश बैठा के पुत्र बिट्टी बैठा की डूबने से मौत हो गयी।
बोखड़ा की खड़का बसंत उत्तरी पंचायत के नयाटोल गांव में तालाब में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत से गांव में कोहराम मच गया। तालाब में डूबे तीनों बच्चों का शव ग्रामीणों के सहयोग से निकाला गया। मृत बच्चों की पहचान शिबू साह के पुत्र आयुष कुमार (8), सदानंद साह की पुत्री भारती कुमारी (17) व उमेश साह की पुत्री चंचला कुमारी (15) के रूप में की गई।
जानकारी के अनुसार सभी बच्चे गांव से सटे परोरिया सरेह स्थित तालाब में स्नान करने गए थे। इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से तीनों डूब गये। इनको डूबते देख दूसरे बच्चों ने शोर मचाया तो लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय गोताखोर ने लगभग आधा घंटे की मशक्कत के बाद तीनों बच्चों को तालाब से निकाला गया। लेकिन, तबतक बच्चों की मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना पर सीओ पुष्पा कुमारी, एसआई ओम प्रकाश दलबल के साथ पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ ने बताया कि पीडि़त परिवार को सरकारी नियमानुसार सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें