Criminals shot dead to government teacher at Saharsa they were posted in Biasi of Purnia of Bihar सहरसा में बेखौफ अपराधियों ने पूर्णिया में पोस्टेड शिक्षक की गोली मारकर हत्या की, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsCriminals shot dead to government teacher at Saharsa they were posted in Biasi of Purnia of Bihar

सहरसा में बेखौफ अपराधियों ने पूर्णिया में पोस्टेड शिक्षक की गोली मारकर हत्या की

बिहार के सहरसा जिले में बसनही थाना क्षेत्र के बड़सम गांव के बहियार में मवेशी चारा लाने गए एक दिव्यांग शिक्षक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि हत्या क्यों हुई और किसने की इसका अभी तक पता...

Sunil Abhimanyu सोनवर्षा राज (सहरसा)। एक संवाददाता, Sat, 1 May 2021 07:08 AM
share Share
Follow Us on
सहरसा में बेखौफ अपराधियों ने पूर्णिया में पोस्टेड शिक्षक की गोली मारकर हत्या की

बिहार के सहरसा जिले में बसनही थाना क्षेत्र के बड़सम गांव के बहियार में मवेशी चारा लाने गए एक दिव्यांग शिक्षक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि हत्या क्यों हुई और किसने की इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।

बड़सम गांव निवासी गिरीश कुमार (45) शुक्रवार दोपहर अपने मवेशी का चारा लाने बहियार गये थे। चारा लेकर घर लौटने के दौरान बदमाशों ने उसे सीने में गोली मार दी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है। घटना स्थल पर मिले घास के दो बोझा से आशंका जताई जा रही है कि साथ वाले व्यक्ति ने ही हत्या की होगी।  गिरीश पूर्णिया जिले के बायसी प्रखंड में सहायक शिक्षक के रूप में पदस्थापित थे। 

सूचना मिलने पर बसनही थानाध्यक्ष मो अकमल हुसैन ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लगता है। पुलिस तफ्तीश के बाद मामले का पता चल पाएगा।