कार्यालय परिचारी पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होंगे 10188 परीक्षार्थी
ममसीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।क संवाददाता। पाकिस्तान के पूर्वी हिस्से में भाषा आधार पर 1948 से 1952 तक आन्दोलन हुआ। इसके बाद पाकिस्तान के पूर्वी हिस्से को बांग्लादेश के रूप में 16 दिसंबर 1971 नए देश...

ममसीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के 18 परीक्षा केन्द्रों पर विज्ञान प्रौद्यिगिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत कार्यालय परिचारी पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा 11 मई रविवार को होगी। इस परीक्षा में 10188 परीक्षार्थी शामिल होंगे। एक पाली में आयोजित परीक्षा 12 बजे मध्यान्ह से 2 बजे अपराह्न तक संचालित की जाएगी। आयोग के निर्देशानुसार, परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश का समय 9 बजे पूर्वाह्न से 11 बजे पूर्वाह्न तक निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थियों को सख्त तलाशी की प्रक्रिया से गुजरना होगा। परीक्षा में शामिल सभी परीक्षार्थियों की दो लेयर में तलाशी ली जाएगी। एक बार प्रवेश द्वार पर और एक बार परीक्षा कक्ष के अंदर प्रवेश से पूर्व।
किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, धातु की वस्तुएं, घड़ियां, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन आदि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। स्वच्छ व कदाचारमुक्त परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला स्तर पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा के लिए पटना में विशेष रूप से नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है। नियंत्रण कक्ष का नंबर 0612- 227727,2220359(F), 222 5736 व मोबाइल नंबर 947227 6281 है। शांतिपूर्ण व नकलविहीन वातावरण में परीक्षा संपन्न करना प्रशासन की प्राथमिकता : डीएम आंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता व एसपी अमितेश कुमार ने संयुक्त रूप से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों समेत केन्द्राधीक्षकों की संयुक्त ब्रीफिंग शुक्रवार को की। मौके पर डीएम ने कहा कि कार्यालय परिचारी पद के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व नकलविहीन वातावरण में संपन्न करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। परीक्षा के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रहेगी। कड़ी निगरानी की व्यवस्था के तहत सभी परीक्षा केन्द्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था के साथ-साथ सीसीटीवी व जैमर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। परीक्षा कक्ष, प्रवेश द्वार व कॉरिडोर में कैमरे लगाए गए हैं। इनकी निगरानी जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा की जाएगी। प्रत्येक केन्द्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं गश्ती दल दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ सक्रिय रहेंगे। कलेक्ट्रेट में 06154-242000 पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो परीक्षा के दौरान कार्यरत रहेगा। यहां से सभी परीक्षा केन्द्रों पर नजर रखी जाएगी। किसी भी प्रकार की शिकायत या समस्या का त्वरित समाधान किया जाएगा। डीएम ने चेतावनी देते हुए बताया कि परीक्षा में किसी भी तरह की अनियमितता को काफी गंभीरता से लिया जायेगा, इसमें दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों व अभ्यर्थियों के विरुद्ध सबसे सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी परीक्षा केन्द्रों के अंदर-बाहर सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था : एसपी एसपी ने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों के अंदर-बाहर सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की भीड़-भाड़, अनुचित गतिविधियों से परीक्षा में बाधा उत्पन्न ना हो। परीक्षा केन्द्रों के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पेयजल, शौचालय व प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। दिव्यांगजन परीक्षार्थियों के लिए विशेष सुविधा व सहायक कर्मियों की व्यवस्था की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।