हसनपुरा में लो-हाई बिजली की समस्या से उपभोक्ता परेशान
हसनपुरा, एक संवाददाता।बिहार के बोधगया में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम में गटका के फारी सोटी में ब्रॉन्ज मैडल जीतकर सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के ब्रह्मस्थान गांव के एक युवक ने क्षेत्र का नाम...

हसनपुरा, एक संवाददाता। एक तरफ गर्मी के सितम अपने चरम पर है। वहीं इससे निजात के लिए लोग अपने अपने घरों में रहकर बिजली का फायदा उठाकर राहत का सांस ले रहे हैं। कोई ग्राहक कोई समान खरीदने किसी दुकान पर जा रहा है तो सबसे पहले पंखे पर नजर रख खरीदारी कर रहा है। वही दूसरी तरफ लोग अपने घरों में रहकर पंखा आदि के सहारे अपना जीवन यापन कर रहे हैं। लेकिन, प्रखंड व नगर क्षेत्र में हालत ऐसी है कि बिजली को लेकर बराबर शिकायत मिल रही है। जहां हसनपुरा फीडर से बिजली सप्लाई लो वोल्टेज की समस्या लेकर बरकरार है।
वहीं कभी लो तो कभी मामूली हाई वोल्टेज के साथ उसमें भी बराबर 10 मिनट पर बिजली आना - जाना लगा रह रहा है। वहीं पूरे क्षेत्र में केबल की हालत यह है कि कई सालो से जर्जर केबल के सहारे नगरपंचायत व अन्य इलाकों में बिजली सप्लाई दी जा रही है। वहीं 11 हजार की सप्लाई भी जर्जर तार से दी जा रही है। जिससे बराबर मामूली आंधी व अन्य तरह से टूटते रहते हैं। जिससे बिजली की सप्लाई हमेशा बाधित ही रहती है। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा अत्यधिक लोड होने का कारण बिजली विभाग द्वारा रजनपुरा पावर सब स्टेशन का दायरा बढ़ा होना भी मान रहे हैं। जिसके चलते ये परेशानी हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।