Murder Over Cold Drink Dispute in Arkpur Village Youth Killed with Sticks अर्कपुर गांव में आपसी विवाद में लाठी डंडे से पीटकर युवक की हत्या, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMurder Over Cold Drink Dispute in Arkpur Village Youth Killed with Sticks

अर्कपुर गांव में आपसी विवाद में लाठी डंडे से पीटकर युवक की हत्या

अर्कपुर गांव में शनिवार रात कोल्ड ड्रिंक पीने को लेकर विवाद में 40 वर्षीय हसीफ अंसारी की हत्या कर दी गई। परिजनों ने बताया कि वह कुछ युवकों के साथ बाहर गए थे, जहां विवाद के दौरान लाठी-डंडे से उनके सिर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 28 April 2025 07:50 PM
share Share
Follow Us on
 अर्कपुर गांव में आपसी विवाद में लाठी डंडे से पीटकर युवक की हत्या

आंदर,एक संवाददाता। असांव थाना क्षेत्र के अर्कपुर गांव में शनिवार की देर रात कोल्ड ड्रिंक पीने को लेकर हुई विवाद में लाठी डंडे से पीट कर युवक की हत्या कर दी गई। मृत युवक अर्कपुर गांव निवासी हसीफ़ अंसारी (40) वर्ष था। परिजनों का कहना था कि शनिवार की देर रात गांव के ही कुछ युवकों के साथ कोल्ड ड्रिंक पीने की बात कहके घर से गया था। जहां उसकी विवाद पास के ही लोगों से हो गया। और बात इतना बढ़ गया कि आरोपियों द्वारा उसके सर पर लाठी डंडे से प्रहार किया गया। जहां वह खून से लथपथ हालत में जमीन पर बेसुध होकर गिर गया। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। थानाअध्यक्ष राज शेखर का कहना था कि परिजनों की सूचना मिलने के बाद घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां मेडिकल चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया। जिसके दौरान म्रत्यु हो गई। घटना में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थानाअध्यक्ष का कहना था कि तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस के पूछताछ के क्रम में कोल्ड ड्रिंक पीने के दौरान विवाद करने की बात सामने आ रही है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि सभी शराब के नशे में थे। हत्या के बाद परिजनों के सामने विकट परिस्थिति अर्कपुर गांव में हसिफ अंसारी को लाठी डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मौत की सूचना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक व्यक्ति गांव पर ही मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री है। जिसमें पत्नी गुलशन बेगम, बडा बेटा लड्डू अली (12) वर्ष, रेहना खातून (10)वर्ष, मंजूर अली (8) वर्ष है। सभी का रोरोकर कर बुरा हाल हो चुका है। एफएसएल की टीम ने जांच के लिए खून का लिया नमूना थाना क्षेत्र के अर्कपुर गांव में शनिवार की रात कोलड्रिंक पीने के विवाद में लाठी - डंडे से पीटकर युवक को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद रविवार की सुबह 10 बजे एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुचकर जमीन गिरे हुए खून एवं लाठी पर लगे हुए खून का नमूना लेकर जांच में जुट गई है। वही धटना स्थल पर आंदर प्रभाग के इंस्पेक्टर अब्दुल मजीद पुलिस पदाधिकारी के साथ पहुचकर मृतक की पत्नी , परिजन व ग्रामीणों से पूछताछ किया। क्या कहते हैं एसडीपीओ एसडीपीओ चंदन कुमार ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद से पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। घटना स्थल से लाठी डण्डा बरामद हुई है। हम आगे की कारवाई कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।