आरपीएफ ने ट्रेन में खोया मोबाइल फोन यात्री को लौटाया
सीवान में शुक्रवार को आरपीएफ ने एक यात्री को खोया हुआ मोबाइल फोन लौटाया। यह फोन देवरिया सदर और गौरीबाजार स्टेशन के बीच 7 मई को ट्रेन में खो गया था। आईटी सेल गोरखपुर द्वारा ट्रेस कर इसे बरामद किया गया।...

सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय आरपीएफ पोस्ट पर शुक्रवार को ट्रेन में खोया एक मोबाइल फोन यात्री को लौटाया गया। बताया गया कि यूपी के देवरिया सदर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक द्वारा उपलब्ध कराया गया मोबाइल फोन दिया गया। यह मोबाइल फोन रूट के देवरिया सदर और गौरीबाजार स्टेशन के बीच सात मई को ट्रेन में खो गया था। आईटी सेल गोरखपुर द्वारा खोए हुए मोबाइल का ट्रेस कर इसे बरामद किया गया और यात्री की इसकी जानकारी दी गयी। लेकिन यात्री द्वारा देवरिया सदर स्टेशन पर आने की असमर्थता जताने के बाद इसे सीवान भेज दिया गया। जहां, चौक पडरौना निवासी मोबाइल स्वामिनी रेनू देवी को मोबाइल फोन सौंप दिया गया।
मोबाइल की कीमत करीब 15 हजार रुपये बतायी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।