घाघरा नदी पर पुल के साथ एप्रोच रोड के लिए भूमि अधिग्रहण कार्य शुरू
सीवान में घाघरा नदी पर बन रहे पुल के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की बैठक आयोजित की गई। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रिजवान फिरदौस कुरैसी ने रैयतों के साथ वार्ता की, जिसमें सभी ने सतत लीज पर भूमि देने की...

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला भू- अर्जन पदाधिकारी रिजवान फिरदौस कुरैसी के द्वारा घाघरा नदी पर बन रहे पुल के निर्माण को लेकर बिहार के तरफ से पहुंच पथ निर्माण के लिए सतत लीज पर भूमि अधिग्रहण को लेकर रैयतों के साथ गुरुवार को बैठक की गई। इसमें निर्माण को लेकर संभावनाओं की जांच करने के लिए सभी रैयतों के साथ वार्ता की गई। इस दौरान बैठक में सभी रैयतों के द्वारा सतत लीज पर भूमि देने के लिए अपनी सहमति दी। गौर करने वाली बात है कि घाघरा नदी पर बन रहे पुल के साथ एप्रोच रोड का होना जरूरी है।
इस रोड को पथ निर्माण विभाग द्वारा बनाया जाएगा। करीब साढ़े पांच सौ मीटर लंबी रोड बनाई जाएगी। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के साथ डीपीआर विभाग को भेजा जाएगा। जहां से प्रस्ताव स्वीकृत कर टेंडर की प्रक्रिया के बाद एप्रोच रोड बनाने का कार्य किया जाएगा। बैठक में पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, अंचलाधिकारी दरौली एवं सभी 21 रैयत उपस्थित रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।