22 मई को सिसवन में जन सुराज नेता प्रशांत किशोर करेगें कार्यकर्ता सम्मेलन
सिसवन के छितौली गांव में जन सुराज पार्टी की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक आगामी 22 मई को प्रशांत किशोर द्वारा सिसवन के हरेराम ब्रह्मचारी उच्च विद्यालय में होने वाली सभा की तैयारी के लिए थी। पार्टी के...

सिसवन। प्रखंड क्षेत्र के छितौली गांव में मंगलवार को जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजन किया गया। बैठक आगामी 22 मई को सिसवन के हरेराम ब्रह्मचारी उच्च विद्यालय स्थित खेल मैदान में जन-सुराज के मुखिया प्रशांत किशोर द्वारा होने वाली सभा एवं कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर की गई। पार्टी के जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कहा कि बिहार में नीतीश और लालू से लोगों का मोह भंग हो चुका है। जब तक तीसरे विकल्प के रूप में सरकार नहीं बनेगी तब तक इस बिहार से बेरोजगारी, पलायन अपराध मुक्त महिला सशक्ति का सपना अधूरा ही रहेगा ।
संचालन मनोरंजन सिंह उर्फ लोहा सिंह ने की। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष सतेंद्र यादव ने किया। कार्यक्रम के दौरान बसंत चौबे, मनीष तिवारी, आयुष कुमार यादव, रेयाज अहमद, जयप्रकाश महतो सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।