District Council Building Neglect Leads to Deterioration Calls for Maintenance पुराने जिला परिषद भवन के जीर्णोद्धार के बाद रख-रखाव नहीं, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsDistrict Council Building Neglect Leads to Deterioration Calls for Maintenance

पुराने जिला परिषद भवन के जीर्णोद्धार के बाद रख-रखाव नहीं

सीवान में जिला परिषद भवन का पांच साल पहले जीणोद्धार हुआ था, लेकिन अब इसकी देखरेख नहीं हो रही है। शौचालय की बदबू और खराब आरओ के चलते कर्मचारियों और आम जनता को परेशानी हो रही है। अधिकारियों का कहना है...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 16 May 2025 01:06 PM
share Share
Follow Us on
 पुराने जिला परिषद भवन के जीर्णोद्धार के बाद रख-रखाव  नहीं

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लाखें रुपये खर्च कर जिला परिषद भवन का पांच साल पहले जीणोद्धार हुआ था। लेकिन अब रख-रखाव और उचित देखरेख नहीं किए जाने के चलते कई समान खराब हो गए हैं। साथ ही टूटे हुए समान को बदलने और मरम्मत करने पर किसी का ध्यान नहीं है। जबकि जिला परिषद के सभागार में दिशा सहित कई शासन-प्रशासन की बैठकें होती है। इसमें सांसद, विधायक, जिला स्तर के वरीय पदाधिकारी हिस्सा लेते हैं। बावजूद इसके किसी पदाधिकारी का ध्यान इस पर नहीं जाता है। गौर करने वाली बात है कि करीब पांच साल पहले तत्कालीन उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, जिला अभियंता और वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी के कार्यकाल में भवन का जीर्णोद्धार कराया गया था।

इसके बाद से सालों तक चकाचक सब दिखा। अब हालत यह है कि शौचालय में बदबू से प्रवेश नहीं कर सकते हैं। वहीं शौचालय में लगे बेसिन टूट गया है। पेयजल के लिए लगाए गए आरओ खराब होकर जंक खा रहा है। जिला परिषद में आरओ खराब होने का दंश झेल रहे कर्मी व लोग जिला परिषद परिसर में पहले तल्ले पर बेसिन और पेयजल के लिए आरओ लगा है। आरओ तो खराब होने के बाद जंक खा रहा है। इसके चलते गर्मी में जिला परिषद सदस्य सहित कार्यालय में कर्मी और आम जनता को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। कई नल की टोंटी में पानी नहीं आ रहा है। बेसिन इतना गंदा है कि कोई हाथ नहीं धो सकता है। ऐसे में इसे मरम्मत करने पर किसी का ध्यान नहीं है। सिर्फ नई-नई योजनाओं पर काम हो रहा है। शौचालय की बदबू से अंदर प्रवेश करना मुश्किल जिला परिषद परिसर में सभी तल्ले पर शौचालय व मुत्रालय बनाए गए हैं। साफ-सफाई नहीं कराए जाने और उचित देखरेख नहीं किए जाने के चलते हालत यह है कि किसी को शौच जाना है, तो उसकी बदबू से ही अंदर प्रवेश नहीं कर पाएंगे। इससे आम जनता सहित कर्मियों को परेशानी होती है। गौर करने वाली बात है कि लाखों रुपये खर्च कर जिला परिषद परिसर में इन सभी को दुरुस्त किया गया था। क्या कहते हैं अधिकारी जिला परिषद का जीर्णोद्धार मेरे कार्यकाल में नहीं कराया गया था। इसलिए इसके बारे में विशेष जानकारी मुझे नहीं है। जहां तक गंदगी की बात है, तो इसकी साफ-सफाई और खराब समानों की मरम्मत कराई जाएगी। - सुभाष कुमार, जिला अभियंता, जिला परिषद, सीवान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।