सार्वजनिक तलाब एवं पशुशेड का हो निर्माण
महम्मदपुर कटसरी पंचायत में कुसुम जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें महिलाओं ने सरकारी जमीन पर सार्वजनिक पशुशेड और तालाब निर्माण की मांग की। शांति देवी ने पीएचसी...

डुमरी कटसरी। महम्मदपुर कटसरी पंचायत के कुसुम जीविका महिला ग्राम संगठन के परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को हुआ। इस दौरान अधिकांश जीविका दीदीयो ने सरकारी जमीन में सार्वजनिक पशुशेड एवं तलाब निर्माण की मांग की।जिससे भूमि विहिन परिवार सुगमता से पशुपालन कर सके। संगठन से जुड़ी शांति देवी ने पीएचसी में चौबीस घंटे आक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा जीविका हेल्प डेस्क की मांग की। कई महिलाओ ने वार्ड तीन में जविप्र दुकान से खराब चावल वितरित किये जाने की शिकायत की। पेंशन, राशन, आवास आदि से संबंध के निदान की भी मांग बैठक में की गई। इस दौरान महिला सशक्तिकरण के लिए कार्यान्वित विकास एवं कल्याण योजनाओ के संबंध में भी विस्तार से बताया गया।
जीविका बीपीएम दीपक पासवान, क्षेत्रीय समन्वयक गणेश पासवान आदि भी कार्यक्रम में शामिल थे। फुलकाहां पंचायत के राहत महिला ग्राम संगठन परिसर में भी जनसंवाद हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।